देशभर में बीते दिन दिवाली की जबरदस्त धूम देखने के लिए मिली है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड और साउथ सेलेब्स तक ने त्योहार को धूम-धाम से सेलिब्रेट किया और इस सेलिब्रेशन की तस्वीरों को स्टार्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ये दिवाली न्यूली वेड कपल के लिए बेहद ही खास रही है। इसमें सिद्धार्थ-कियारा आडवाणी जैसे कपल रहे हैं, जिन्होंने शादी के बाद पहली दिवाली मनाई है। वहीं, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इस खास मौके पर रोमांटिक दिखे हैं। चलिए बताते हैं करण जौहर से लेकर शाहिद कपूर, प्रिंयका चोपड़ा और शिल्पा शेट्टी तक ने दिवाली का सेलिब्रेशन कैसे किया है?

करीना कपूर ने सैफ और दोनों बच्चों संग मनाई दिवाली

इसकी शुरुआत करीना कपूर खान के दिवाली सेलिब्रेशन से करते हैं। दिवाली के मौके पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पति सैफ अली खान और दोनों बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर की है। एक्ट्रेस को पिंक सूट में तो सैफ को ट्रेडिशनल अंदाज में धोती-कुर्ता में देखा जा सकता है। इसके साथ ही इनके दोनों लाडलों को भी कुर्ता पायजामा में देखा गया। इसे शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा, ‘साल दर साल बीतता जा रहा है और हम परफेक्ट फैमिली फोटो की कोशिश कर रहे हैं। हैप्पी दिवाली प्यारे लोगों।’

एक-दूजे की बाहों में खोए दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शादी के बाद पहली दिवाली सेलिब्रेट की है। इस खास मौके पर दोनों को व्हाइट अटायर में देखा गया। सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो को शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘माय लव विद हर लाइट। हैप्पी दिवाली।’ तस्वीर में दोनों को एक-दूजे की बाहों में खोए देखा जा सकता है।

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की दिवाली

विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने साथ में दिवाली मनाई। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें अपने हसबैंड का हाथ थामने देखा जा सकता है। दिवाली के लिए कटरीना ने व्हाइट फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी कैरी की थी। विक्की को कुर्ता पायजामान में देखा गया था। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने फैंस को दिवाली विश की थी।

ब्लैक साड़ी में दिखीं सुमोना चक्रवर्ती

दिवाली के मौके पर ‘द कपिल शर्मा शो’ की भूरी यानी कि सुमोना चक्रवर्ती ने अपनी तस्वीरें शेयर की। इसमें उन्हें ब्लैक साड़ी में देखा गया। इस दौरान वो डीपनेक में बेहद ही खूबसूरत लगीं।

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की रोमांटिक दिवाली

वहीं, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने रोमांटिक अंदाज में दिवाली मनाई है। दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस रणवीर को Kiss करते हुए नजर आ रही हैं। इसके बाद दोनों साथ में हवन भी करते दिखे।

श्रद्धा आर्या ने हसबैंड के साथ जलाए दीए

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने हसबैंड राहुल के साथ दिवाली मनाई। सेलिब्रेशन की तस्वीरों को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उन्हें साथ में दीए जलाते हुए देखा जा सकता है। साड़ी में एक्ट्रेस का लुक देखते ही बन रहा है।

वरुण धवन ने वाइफ नताशा दलाल के साथ मनाई दिवाली

वरुण धवन ने वाइफ नताशा दलाल के साथ इंस्टाग्राम पर दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज को शेयर किया है। इसमें देख सकते हैं कि वो पत्नी और अपने डॉग के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही एक्टर ने लिखा, ‘दीए जलाओ पर लोगों के बीच आग ना लगाओ।’

रश्मिका मंदाना का दिवाली लुक वायरल

रश्मिका मंदाना ने दिवाली के मौके पर अपनी एक फोटो शेयर की है। इसमें उन्हें साड़ी में देखा जा सकता है। एक्ट्रेस अकेले ही पोज देते हुए नजर आईं।

दिव्येंदु शर्मा ने पत्नी संग सेलिब्रेट की दिवाली

‘मिर्जापुर’ फेम एक्टर दिव्येंदु शर्मा ने इंस्टाग्राम पर वाइफ आकांक्षा शर्मा के साथ तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा, ‘फैमिली हैं आप लोग हमारी।’ साथ ही दिवाली भी विश की है।

एटली कुमार ने पत्नी के साथ यूं मनाई दिवाली

‘जवान’ के डायरेक्टर एटली कुमार ने पत्नी प्रिया मोहन के साथ दिवाली मनाई। इस खास मौके पर प्रिया ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर किया है।

विक्रांत मैसी ने प्रेग्नेंट वाइफ के साथ मनाई दिवाली

‘मिर्जापुर’ फेम विक्रांत मैसी ने प्रेग्नेंट वाइफ शीतल ठाकुर के साथ दिवाली मनाई है। शीतल ने अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की फोटोज को शेयर किया है।

दिवाली पर फैमिली के साथ एक फ्रेम में नजर आए चंकी पांडे

चंकी पांडे ने पत्नी भावना और बेटी अनन्या के अलावा परिवार के बाकी मेंबर्स के साथ दिवाली मनाई। उन्हें इस दौरान परिवार के साथ एक फ्रेम में देखा गया।

पंकज त्रिपाठी ने फैमिली के साथ मनाई दिवाली

पंकज त्रिपाठी ने दिवाली के मौके पर परिवार के साथ फोटोज शेयर की है। उन्होंने फैमिली के साथ दिवाली को सेलिब्रेट किया है।

दिवाली पर मीरा-शाहिद ने दिया कपल गोल्स

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने दिवाली के मौके पर एक फोटो शेयर की और लोगों को ढेरों शुभकामनाएं देने के साथ ही कपल गोल्स भी दिया।