Kareena Kapoor: संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म ‘देवदास’ में पारो के किरदार को बहुत पसंद किया गया था। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की एक्टिंग से इस फिल्म में चार चांद लग गए थे। लेकिन इस फिल्म में पारो के किरदार के लिए पहले ऐश्वर्या राय नहीं बल्कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) को अप्रोच किया गया था। करीना को इस फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए उनका टेस्ट भी लिया गया था।
लेकिन बाद में करीना कपूर को ऐश्वर्या राय ने रिप्लेस कर दिया था। इसके बाद खबरें भी आई थीं कि करीना कपूर और ऐश्वर्या राय के बीच में ‘कोल्ड-वॉर’ भी शुरू हो गई थी। लेकिन खबरें बाद में आईं कि बेबी सबसे ज्यादा नाराज तो डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से थीं। बॉलीवुड गलियारों में तो खबरें ये भी थीं कि करीना को तो पता भी नहीं था कि वह इस फिल्म से आउट हो चुकी हैं। ऐसे में करीना कपूर गुस्से में आ गई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना ने तब गुस्से में संजय लीला भंसाली को काफी कुछ सुना दिया था और साथ-साथ डायरेक्टर संजय लीला को एक कन्फ्यूज डायरेक्टर तक कह दिया था।
फिल्म फेयर को करीना ने बताया था- ‘संजय लीला भंसाली एक बहुत बड़े कन्फ्यूज डायरेक्टर हैं। वह ऐसे इंसान हैं जो कि अपनी जुबान पर नहीं रहते। उनके कोई मॉरल्स नहीं है, जिंदगी में सिद्धांत नहीं हैं उनके। कल को वह अगर अगले राजकपूर या गुरू दत्त भी बन जाएंगे तब भी मैं उनके साथ किसी फिल्म में काम नहीं करूंगी। अगर मैं एक फ्लॉप एक्ट्रेस भी रही तब भी मैं कभी संजय के साथ काम नहीं करूंगी।’
हालांकि इसके बाद भी कुछ ऐसे गॉसिप्स थीं कि करीना संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी में काम कर रही हैं। इसके अलावा राम लीला फिल्म को लेकर भी खबर आई थी कि करीना इस फिल्म में होंगी। इस बीच रिपोर्ट्स में कहा गया कि रोहित शेट्टी की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के लिए करीना ने संजय की दोनों फिल्मों को ना कह दिया। हालांकि इन तीनों फिल्मों में बात में दीपिका पादुकोण नजर आई थीं।