8 मार्च, शनिवार को जयपुर में IIFA 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जो देखने को मिला, उससे फैंस काफी हैरान हैं। IIFA 2025 का एक वीडियो सामने आया है जिसमें करीना कपूर और शाहिद कपूर एक दूसरे को गले लगाते दिख रहे हैं। दोनों का साल 2007 में ब्रेकअप हुआ था, जिसके बाद इन्हें कभी एक दूसरे से बात करते हुए नहीं देखा गया, लेकिन इतने सालों बाद पहली बार ना केवल शाहिद-करीना ने एक दूसरे से बात की, बल्कि गले भी लगाया।
पैपराजी ने दोनों को बातें करते और गले लगाते हुए अपने कैमरे में कैद कर लिया है। करीना पहले शाहिद को लगे लगाती हैं और दोनों हंसते हुए एक दूसरे से बात भी करते हैं। फिर करीना, करण जौहर के गले लगती हैं। इनका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर फैंस कमेंट्स कर रहे हैं और इसे मैजिक बता रहे हैं।
यूजर्स के कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा, “हे भगवान चमतकार हो गया।” दूसरे यूजर ने लिखा, “पैरेलल यूनिवर्स में गीत और आदी।” कुछ का कहना है कि शाहिद थोड़ा अजीब महसूस कर रहे हैं, वहीं किसी ने कहा है कि दोनों आने वाली फिल्म के लिए एक्टिंग कर रहे हैं। हालांकि गीत और आदी के फैंस काफी खुश हैं।
बता दें कि करीना कपूर और शाहिद कपूर ने ‘फिदा’, ‘चुप चुप के’, ‘जब वी मेट’ फिल्मों में काम किया था। उसी वक्त दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था और ऑनस्क्रीन जोड़ी फैंस को भी रियल लाइफ में काफी पसंद आई थी। मगर ‘टशन’ फिल्म से पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया और करीना ने जल्द ही सैफ अली खान से शादी कर ली। करीना और सैफ अली खान के दो बेटे हैं, तैमूर और जेय। वहीं शाहिद कपूर ने भी मीरा राजपूत से शादी की है और उनके भी दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी।”
शाहिद, करीना और बाकी सभी लोग IIFA 2025 के लिए जयपुर में हैं। करीना इस ग्रैंड इवेंट में परफॉर्म भी करने वाली हैं और वो अपने दादा राज कपूर को श्रद्धांजलि भी देंगी।
अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) का 25वां संस्करण जयपुर, राजस्थान में आयोजित किया गया है। इसकी शुरुआत शनिवार, 8 मार्च को सोभा रियल्टी IIFA डिजिटल अवार्ड्स के साथ हुई। इसका ग्रैंड फिनाले रविवार, 9 मार्च को होगा।