मुंबई। करीना कपूर के अभिनेता पिता रणधीर कपूर का कहना है कि उनकी बेटी की फिलहाल मां बनने की कोई योजना नहीं है। रणधीर फिल्म ‘सुपर नानी’ में दादाजी की भूमिका निभा रहे हैं।

करिश्मा और करीना के पिता 67 वर्षीय रणधीर ने कहा कि उन्हें अपने 2 नातियों (करिश्मा के बेटों) पर बहुत नाज है, और वह अक्सर उनसे मिलने जाते हैं।

kareena-saif-randhir

करीना से यह खुशखबरी कब मिल रही है? जवाब में रणधीर ने कहा, ‘उसने मुझे कहा है कि वह फिलहाल मां नहीं बनना चाहती। मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता। आज की पीढ़ी के बच्चों को किसी की सलाह नहीं चाहिए। जब तक करीना खुश है, मैं भी खुश हूं।’

रणधीर के साथ ‘सुपर नानी’ में सदाबहार अभिनेत्री रेखा, शरमन जोशी और श्वेता कुमार भी हैं। यह फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।