Bigg Boss 18: विवियन डीसेना को फिनाले में हराकर करण वीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। एक्टर को बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली। करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 जीतने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। करण वीर मेहरा बिग बॉस में एंट्री लेने से पहले खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट थे। करण वीर न सिर्फ इस शो का हिस्सा बने थे बल्कि ये शो जीता भी था। करण वीर मेहरा के अलावा सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला ही हैं जिन्होंने बिग बॉस 18 के साथ खतरों के खिलाड़ी की ट्रॉफी जीती थी।
सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना पर क्या बोले करणवीर मेहरा?
सेम ट्रॉफी है, बहुत अच्छा लड़का था, मेरा बहुत अच्छा दोस्त था। ज्यादा टाइम नहीं स्पेंड किया हमने लेकिन हम एक-दूसरे को बहुत अच्छे से जानते थे। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे उससे कंपेयर किया जा रहा है क्योंकि वो दिल का बहुत अच्छा था। मुझे याद है जब मैं नया-नया आया था बॉम्बे तो उसके पास एक बहुत बड़ी बाइक थी, मैंने उससे रिक्वेस्ट की थी अपने पोर्टफोलियो के लिए मैं तेरी बाइक के पास खड़ा होकर फोटो खिंचा लूं। तो वो नीचे आकर अपनी चाबी देकर गया बोला चलाते हुए बैकग्राउंड में फोटो खींच। तो इतनी महंगी बाइक कोई ऐसे ही दोस्त को दे दे तो सोचिए उसका दिल कितना बड़ा था। काश मैं उसके साथ ये शेयर कर सकता।
बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतने पर क्या बोले करण वीर मेहरा?
करण वीर मेहरा ने जीत पर कहा, ”बहुत खुश हूं मैं, जितना फैन्स ने वोट किया है, हेल्प किया है और थोड़े बहुत रिश्ते बन गए हैं अच्छे, तो उसकी वजह से ये जीत मिली है, ये जीत सबकी है।” वहीं अपनी जीत पर करणवीर ने एक शेर भी सुनाया, ”फानूस बनकर जिसकी हिफाजत हवा करे, वो शमा क्या बुझे जिसे रौशन खुदा करे।”