जैसे-जैसे सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ के शुरू होने का समय नजदीक आ रहा है, वैसे ही टीवी के दूसरे बड़े रिएलिटी शो के फिनाले की तारीख भी नजदीक आ गई है। Khatron Ke Khiladi 14 का ग्रैंड फिनाले 28 सितंबर को होने वाला है, लेकिन इससे पहले ही विनर का नाम सामने आ गया है। इंटरनेट पर करणवीर मेहरा के नाम की चर्चा तेज हो गई है।
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि करणवीर शो के विजेता हैं और अब The Khabri ने भी इस बात की पुष्टि की है। ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शो के बारे में हर अपडेट देने वाले सोशल मीडिया हैंडल द खबरी ने ट्विटर पर लिखा है, “करणवीर मेहरा Khatron Ke Khiladi 14 के विनर हैं।”
कौन हैं KKK14 के टॉप 3
शो के टॉप 5 में पहुंचने वाले कंटेस्टेंट्स में शालीन भनोट, अभिषेक कुमार, कृष्णा श्रॉफ, गशमीर महाजनी और करणवीर मेहरा हैं। इन नामों में से टॉप तीन में पहुंचने वाले फाइनलिस्ट करणवीर मेहरा, गश्मीर महाजनी और कृष्णा श्रॉफ शामिल हैं।
इस शो में कुल 12 खिलाड़ी आए थे, जिनमें से अब केवल टॉप 5 बचे हैं। शो का हिस्सा बनने वाले कंटेस्टेंट्स आसिम रियाज, शिल्पा शिंदे, अभिषेक कुमार, कृष्णा श्रॉफ, गश्मीर महाजनी, निमृत कौर अहलूवालिया, शालीन भनोट, नियति फतनानी, करणवीर मेहरा, अदिति शर्मा, आशीष मेहरोत्रा और सुमोना चक्रवर्ती थे।
बिग बॉस का भी बनेंगे हिस्सा?
रोहित शेट्टी के शो के विनर होने के अलावा ये भी कयास लग रहे हैं कि करणवीर मेहरा ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा भी हो सकते हैं। इंडिया फोरम के साथ बात करते हुए करणवीर ने इस बात का हिंट दिया है। करणवीर ने कहा, “एक इंसान को कभी भी, न नहीं कहना चाहिए, लेकिन कभी-कभी किसी को नहीं कहना पड़ता है।” इस बयान के बाद लोगों का कहना है कि उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया है।