Bigg Boss 18 विनर करणवीर मेहरा की पूर्व पत्नी निधि सेठ ने उनके शो से बाहर आते ही दूसरी शादी कर ली है। निधि सेठ ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति के साथ शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें दोनों मंदिर में खड़े नजर आ रहे हैं और उनके गले में जयमाला डली है। अपनी शादी की तस्वीरों के साथ निधि सेठ ने अपने पति के लिए खूबसूरत नोट भी लिखा है।
निधि ने नोट में लिखा है, “आपने मुझे दिखाया है कि प्यार कोई संघर्ष नहीं बल्कि एक खूबसूरत साझा यात्रा है। हमारी शादी में हमेशा ‘मैं’ से ऊपर ‘हम’ है। आपकी अटूट निष्ठा और देखभाल मुझे खुश और स्वतंत्र महसूस कराती है, और मुझे विश्वास है कि हमारा बंधन हर दिन मजबूत होगा। पिछले दो सालों से आपने यादों को खज़ाने में बदल दिया है और हर खुशी और चुनौती में मेरे साथ खड़े रहे। मैं आपके साथ, सपोर्ट और हमारे खूबसूरत रिश्ते के लिए आभारी हूं। मेरी चट्टान बनने के लिए, मुझे “हां” कहने के लिए और मेरे जीवन को प्यार से भरने के लिए धन्यवाद। आई लव यू एसके।”
निधि सेठ के पति एंटरटेनमेंट दुनिया से नहीं हैं। ना तो एक्ट्रेस ने उन्हें अपनी तस्वीरों में टैग किया है और ना ही उनका पूरा नाम बताया है। एक्ट्रेस की शादी पर तमाम लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस निशा रवल ने भी उन्हें बधाई दी है। वहीं इस पर कुछ लोग करणवीर का जिक्र कर रहे हैं।
आपको बता दें कि निधि सेठ और करण वीर मेहरा ने साल 2021 में एक दूसरे से शादी की थी और 2023 में उनका तलाक भी हो गया था। ये करण मेहरा की दूसरी शादी की और दोनों के बीच रिश्ता अच्छा नहीं चल सका तो दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली। निधि ने करण से शादी करना अपनी जिंदगी की बड़ी गलती बताया था। निधि ने ही करण से अलग होने का फैसला लिया था।
करण ने की थी दो शादियां
बता दें कि करण ने सबसे पहले करणवीर ने अपनी दोस्त देविका मेहरा से शादी की थी। दोनों साल 2009 में शादी के बंधन में बंधे थे और करीब 10 साल बाद एक दूसरे से अलग हो गए। करण का अपनी पहली पत्नी से 2018 में तलाक हुआ था और फिर उन्हें निधि सेठ से प्यार हुआ। फिलहाल इस वक्त करण सिंगल हैं, लेकिन ‘बिग बॉस 18’ में उनके मन में चुम दरांग के लिए फीलिंग्स आ गई थीं। चुम भी उन्हें पसंद करने लगी थीं, मगर शो के बाद दोनों की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
शो के बाद करण को विनर बनने पर काफी नफरत का सामना भी करना पड़ रहा है। मगर एक्टर को इससे फर्क नहीं पड़ता। उन्हें बुरा भला कहने वालों के लिए करण ने मैसेज भी दिया। पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…