‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव इस वक्त जेल में होने के कारण खबरों में बने हुए हैं। शो का 17 वां सीजन मुनव्वर फारूकी ने जीता था और अब Bigg Boss 18 को लेकर चर्चा हो रही है। इस सीजन के लिए कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। ‘ये हैं मोहब्बतें’ फेम करण पटेल का नाम भी इसके लिए सामने आया है, लेकिन एक्टर ने शो करने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने कुछ दिन पहले इस शो को गंदा भी बताया था, जिसके लिए उन्होंने अब सफाई पेश की है।
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा चौड़ा नोट लिखा है। जो है, “आखिरकार उस बयान पर सभी फालतू रिएक्शन को ख़त्म कर रहा हूं जो मैंने खुद से दिया भी नहीं था। जब मुझसे बिग बॉस के बारे में पूछा गया तो मैंने कहा कि पिछले कुछ सालों में शो में बहुत छूट दी जा रही है और कोई किसी के चरित्र पर किस हद तक टिप्पणी कर सकता है इसकी कोई सीमा नहीं रह गई है। सलमान भाई हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स से विनती करते आए हैं कि शब्दों को संभलकर बोलें क्योंकि ये फैमिली शो है और कभी-कभी एपिसोड इतने गंदे हो जाते हैं परिवार के साथ देखना शर्मनाक हो जाता है। और इस संदर्भ में मैंने गंदा कहा था और इसका चैनल, ब्रॉडकास्टर या होस् से कोई लेना-देना नहीं है। मेरे मन में उन सबके लिए इज्जत है।”
करण ने आगे लिखा, “इतना कहने के बाद भी, मैं अब भी किसी भी शो में किसी के भी चरित्र हनन के प्रति जीरो टॉलरेंस रखने के अपने शब्दों पर कायम हूं।”
क्या है मामला?
दरअसल करण पटेल ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पहले शो में मेकर्स स्टार्स को बुलाते थे और फिर उन्होंने सेलिब्रिटीज के साथ कॉमनर्स को बुलाना शुरू किया। करण ने ये तक कहा था कि मेकर्स ने समाज के सबसे निचले स्तर को लाकर शो को खराब कर दिया। ये इतना गंदा, अपमानजनक शो बन चुका है जिससे जुड़ा नहीं जा सकता।
इतना ही नहीं करण ने शो में लाए गए सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का जिक्र करते हुए कहा था कि गधे, घोड़े, सूअर सभी एक रेस में दौड़ रहे हैं। इनफ्लुएंसर शब्द की कोई वैल्यू नहीं रह गई। टिकटॉकर्स को टिकटॉक स्टार कहा जाता है। उनका कहना था 30 सेकंड का वीडियो बनाने वाला खुद को एक्टर नहीं बता सकता।