टीवी शोज का बड़ा चेहरा रहे करण पटेल लंबे समय से सीरियल में नजर नहीं आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में बताया कि 6 साल से उन्हें कोई काम नहीं मिला है। इसके साथ ही उन्होंने कई मुद्दों पर बात की है, उन्होंने सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के बारे में भी बात की और कॉमनर्स को शो का हिस्सा बनाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उनके साथ सेलिब्रिटीज होते हैं, तो उनकी इमेज पर इसका असर पड़ता है। वो ‘बिग बॉस’ में अंडे वाला, दूध वाला नहीं देखना चाहते। साथ ही करण ने उनकी तुलना सुआर से की है। जिसके बाद करण की आलोचना हो रही है।

करण पटेल ने ‘बिग बॉस’ के बदले हुए फॉर्मेट के बारे में बात की। पहले इस शो में केवल सेलिब्रिटीज हिस्सा लेते थे, मगर इसके बाद शो में कॉमनर्स, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर्स भी हिस्सा ले रहे हैं। इसे लेकर भी करण ने कहा कि उन्हें ये चीज पसंद नहीं आई, वो सेलेब्स को शो में देखना चाहते हैं।

करण पहले भी ‘बिग बॉस’ की आलोचना कर चुके हैं और उन्होंने कहा है कि वो इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते। अब उन्होंने भारती सिंह और हर्ष के पॉडकास्ट में शो को लेकर कहा, “बिग बॉस’ मेरे जैसे लोगों के लिए नहीं है। घर के अंदर सिर्फ कंटेस्टेंट्स ही परेशान नहीं होते, बल्कि उनके परिवार और करीबी लोग भी घर के बाहर बहुत कुछ झेलते हैं। तीन महीने तक घर में बंद रहना आसान नहीं है। ‘बिग बॉस’ अगर वही ‘बिग बॉस’ होता ना, जो 5-6 साल पहले था…जब आप सेलेब्स को लेकर आते थे। उन लोगों की आपस की जिंदगी होती थी, जिसे लेकर ऑडियंस में दिलचस्पी थी कि चलो देखते हैं कि ये लोग आम जिंदगी में कैसे हैं।”

कॉमनर्स के लिए किया ऐसा कमेंट

करण ने आगे कहा, “अब आप शो में हर फील्ड से लोग ला रहे हो। कॉमनर्स ला रहे हो, सिलेब्रिटीज ला रहे हो। अब मेरे को नहीं देखना है मेरे सब्जी वाले को बिग बॉस में यार। मुझे नहीं देखना है जो मेरे घर पर अंडे देने आता है, उसे बिग बॉस के घर में। उनके साथ लड़ना सूअर जैसे है…कीचड़ में लड़ेगा सूअर को मजा आएगा, कपड़े तेरे गंदे होंगे।”

करण पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स

एक यूजर ने लिखा, “जिन लोगों को ये नीचा दिखा रहे हैं, वो ही लोग सबसे ज्यादा इनका शो देखते हैं।” एक यूजर ने लिखा, “इसी एटीट्यूड के कारण इन्हें काम नहीं मिल रहा है।” वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो करण की बात से सहमत हैं और कह रहे हैं कि ‘बिग बॉस’ का स्तर सच में गिर गया है।

आपको बता दें कि करण पटेल ने ओटीटी को लेकर भी बात की और कहा कि ओटीटी पर ज्यादातर शो मेरे लिए सॉफ्ट पोर्न बन गए हैं। अगर इसमें कोई अश्लीलता या लव मेकिंग सीन नहीं है, तो इसे नहीं देखा जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…