जियो हॉटस्टार पर शुरू होने वाला रियलिटी शो ‘द 50’ लंबे समय से चर्चा में है। ये शो ‘स्क्विड गेम’ जैसे फॉर्मेट पर बना है। इस शो को होस्ट करेंगी फराह खान। बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में इसका पहला प्रोमो सामने आने के बाद से ही शो चर्चा में है। अब मेकर्स ने शो के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट के तौर पर ‘ये है मोहब्बतें’ फेम अभिनेता करण पटेल के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
करण पटेल ने क्यों कहा हां?
शो का हिस्सा बनने पर करण पटेल ने कहा कि उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि वे एक महीने तक दोस्तों और परिवार से दूर, एक घर में बंद रहेंगे। लेकिन जैसे ही उन्होंने शो का कॉन्सेप्ट सुना, उन्हें तुरंत इसका हिस्सा बनने की इच्छा हुई।
करण के मुताबिक, ‘द 50’ उन्हें इसलिए आकर्षित करता है क्योंकि इसमें गेम्स, कड़ी प्रतिस्पर्धा और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है। उन्होंने साफ किया कि वे इस शो में पॉजिटिविटी, ईमानदार गेमप्ले और हेल्दी कॉम्पिटिशन के लिए आए हैं, न कि बेवजह के झगड़े, कैरेक्टर असैसिनेशन या गलत भाषा के लिए।
Sidharth Malhotra Birthday: 14 साल के करियर में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दी कितनी हिट फिल्में?
क्या है ‘द 50’ का कॉन्सेप्ट?
हाल ही में एक इंटरव्यू में जियोहॉटस्टार के आलोक जैन ने शो के फॉर्मेट पर रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि इस गेम-बेस्ड रियलिटी शो में 50 सेलेब्रिटीज को एक ही जगह पर लॉक किया जाएगा।
- शो कुल 50 एपिसोड्स का होगा
- हर टास्क के बाद कुछ कंटेस्टेंट एलिमिनेट होंगे
- आखिर में एक विजेता बनेगा
इस शो की सबसे खास बात यह है कि कंटेस्टेंट्स फैंस के लिए खेलेंगे। दर्शक अपने पसंदीदा खिलाड़ी को चुन सकते हैं और अगर उनकी चॉइस सही साबित होती है तो वे इनामी राशि जीत सकते हैं। शो के एक तय पड़ाव तक दर्शकों को अपनी पसंद बदलने का भी मौका मिलेगा, उसके बाद उनकी चॉइस लॉक हो जाएगी।
ओरी समेत ये सितारे आएंगे नजर
हालांकि मेकर्स बाकी कंटेस्टेंट्स के नाम धीरे-धीरे उजागर करेंगे, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में कई बड़े और चर्चित चेहरे शामिल हो सकते हैं। संभावित नामों में शामिल हैं- ओरी (Orry), मल्लिका शेरावत, विवियन डीसेना, जय भानुशाली, श्वेता तिवारी, सबा आज़ाद, धनश्री वर्मा, उर्फी जावेद, अभिषेक कुमार, अंशुला कपूर, बेसर अली, प्रिंस नरूला, गौतम गुलाटी, मनीषा रानी, शिव ठाकरे, सृष्टि रिधि डोगरा, दिव्या अग्रवाल समेत कई अन्य सेलेब्रिटीज।
फराह खान होंगी होस्ट
इस शो को डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान होस्ट करेंगी, जिसकी वजह से एंटरटेनमेंट का तड़का और भी ज़्यादा होने वाला है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘द 50’ में कौन खिलाड़ी दर्शकों का दिल जीतता है और आखिरकार ट्रॉफी अपने नाम करता है।
