एक्टर करण पटेल अपने टीवी शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ के लिए जाने जात हैं, मगर इस शो के बाद वो किसी भी टीवी सीरियल में नजर नहीं आए। हाल ही में करण पटेल, भारती सिंह के पॉडकास्ट में आए और उन्होंने अपने करियर, काम ना मिलने को लेकर बातें की। इसके साथ ही उन्होंने ओटीटी को सॉफ्ट पोर्न बताया है। करण पटेल ने बताया कि उन्हें 6 साल से कोई शो ऑफर नहीं हुआ।

करण ने ‘ये हैं मोहब्बतें’ के साथ-साथ ‘कस्तूरी’, ‘करम अपना-अपना’, ‘गुमराह’ जैसे कई सीरियल में काम किया है। मगर अब उन्हें कोई रोल नहीं मिल रहा है और इसके पीछे का कारण उन्होंने नए एक्टर्स को बताया बताया है।

करण ने कहा, “पिछले 6 सालों में मुझे एक भी डेली सोप ऑफर नहीं हुआ है। अब हर दिन करीब 150-200 नए एक्टर्स पैदा हो रहे हैं। वे 10 प्रतिशत फीस पर एक शो में काम कर लेंगे। एक समय था जब टीवी पर बहुत पैसा था। लेकिन आज मेकर्स सोचते हैं कि एक शो बनाने के बजाय वे एक ही बजट में दो वेब सीरीज बना सकते हैं। लेकिन क्वालिटी का क्या?”

ओटीटी को बताया सॉफ्ट पोर्न

इस वक्त ओटीटी छा गया है, हर कोई ओटीटी पर सीरीज, फिल्में देखना पसंद करता है। जब इसके बारे में बात की गई तो करण ने बताया कि उन्हें वेब सीरीज में भी काम नहीं मिल रहा है। करण ने कहा, “मुझे ऑफर नहीं मिल रहे हैं, चाहे वो अच्छे रोल हों या बुरे। अब ओटीटी स्पेस बहुत सारे लोगों के बहुत सारी चीजें करने के कारण खराब हो गया है।”

पटेल ने ओटीटी प्लेटफॉर्म की आलोचना की और कहा, “आज ओटीटी पर अधिकांश शो मेरे लिए सॉफ्ट पोर्न बन गए हैं। अगर इसमें कोई अश्लीलता या लव मेकिंग सीन नहीं है, तो इसे नहीं देखा जाएगा, भले ही कहानी में इसकी जरूरत न हो।”

उन्होंने बॉलीवुड और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कंटेंट के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “सिर्फ इसलिए कि एक इंसान किसी चीज में सफल हो गया, हर कोई आंख मूंदकर उसे फॉलो करने लगा। ‘कबीर सिंह’ के बाद, सब कुछ महिलाओं के शोषण के विषय के इर्द-गिर्द घूमता रहा। ‘एनिमल’ के साथ भी ऐसा ही था। ‘फैमिली मैन’ के बाद ओटीटी पर भी सभी ने थ्रिलर बनाना शुरू कर दिया। यहां तक ​​कि धर्मा और वाईआरएफ, जो रोमांस जॉनर के लिए जाने जाते थे, वे भी थ्रिलर बनाने लगे हैं।”

करण पटेल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अंकिता भार्गव से शादी की है। करण को आखिरी बार ‘बिग बॉस 15’ (2021) में गेस्ट अपीयरेंस में देखा गया था, जबकि उन्होंने उसी साल ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ में भाग लिया था। हालांकि उन्होंने अभी तक ओटीटी पर कोई वेब-सीरीज़ या फिल्म नहीं बनाई है, लेकिन उन्होंने ‘दारन छू’ (2023) नाम की एक फिल्म का निर्माण किया है।