टीवी के लोकप्रिय शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस वक्त लीड एक्टर्स की फेरबदल को लेकर चर्चा में बना हुआ है। शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को रातों रात रिप्लेस कर उनकी जगह गर्विता साधवानी और रोहित पुरोहित को लाया गया था। इसे लेकर लगातार टीवी स्टार्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। अब सबसे पहले इस शो के लीड रहे करण मेहरा ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी है।

तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि राजन शाही उनके काम से खुश नहीं थे। दोनों एक्टर्स अपने काम को लेकर सीरियस नहीं थे और अनप्रोफेशनल थे। शहजादा को लेकर कहा जा रहा है कि वह सेट पर नखरे दिखाया करते जिसके कारण उन्हें शो से निकाले जाने का फरमान सुनाया गया।

अब करण ने इसपर कहा है, “मैं अब भी काम पर समय से जाता हूं, अपना काम करता हूं और समय पर निकल जाता हूं। हमारे लिए कोई शिकायत नहीं करता। यहां पर जो भी हुआ गलत है, लेकिन सर तो सर है।” इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में ज्यादा कुछ बोलने से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा कि सबसे लिए प्रोफेशन की डेफिनेशन अलग होती है। उन्होंने खुद का प्रोफेशनल बताते हुए किसी अन्य पर कमेंट करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जैसे वह पहले दिन सेट पर समय से गए थे आज भी वैसा ही चल रहा है।

क्या है मामला?

सच क्या है ये किसी को भी नहीं पता चल पाया है, लेकिन आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक राजन शाही के प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल स्टेटमेंट में बताया गया कि प्रतीक्षा और शहजादा अनप्रोफेशनल थे। वहीं टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक महाबलेश्वर में शूट के दौरान एक्टर्स को शो से निकाला गया। जहां शहजादा सेट पर यूनिट के सामने नखरे दिखा रहे थे। कहा जाता है कि शहजादा सभी के साथ बुरा बर्ताव करते थे और प्रतीक्षा न्यू कमर होने के बावजूद नखरे दिखाया करती थीं।