एक्ट्रेस निशा रावल ने अपने पति करण मेहरा पर आरोप लगाया है कि एक्टर का पिछले काफी समय से किसी दूसरी लड़की के साथ अफेयर चल रहा है। वहीं एक्ट्रेस निशा के दोस्तों ने निशा रावल की वो तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसमें निशा घायल नजर आ रही हैं। ज्ञात हो, 1 जून को एक्ट्रेस निशा ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट की थी और आरोप लगाया था कि करण मेहरा ने उनके साथ मारपीट की है।

निशा की चोट वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। तस्वीर में निशा खून से सनी दिख रही हैं उनके माथे पर गहरी चोट का निशान दिख रहा है। इस पर करण का भी बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा कि निशा ने खुद ही अपने माथे को दीवार से दे मारा था जिसके बाद उनका ये हाल हुआ।

अब ऐसे में करण और निशा के बीच बिगड़ते इस मामले में विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। जहां निशा ने करण पर घरेलू हिंसा करने का आरोप लगाया था वहीं करण ने पलट कर जवाब में दावा किया था कि अपनी चोट की निशा खुद जिम्मेदार हैं। इसके बाद ही निशा मीडिया के सामने आईं और पर्सनल लाइफ से जुड़े बयान दिए।

 

View this post on Instagram

 

निशा रावल ने करण के एक्स्ट्रा मैरिटल अफयेर को लेकर कहा कि इस बारे में जब उन्हें जानकारी हुई तो उसके बाद भी निशा ने मामले को सुलटाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि उन्होंने करण को कहा कि हम बैठ कर इस बारे में बात करते हैं। उन्होनें बताया- कुछ वक्त तक सब ठीक रहा उसके बाद करण का रवैया फिर बदल गया।

इधर, निशा के दोस्तों ने भी दावा किया है कि निशा के साथ यह पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी करण ने निशा पर हाथ उठाया है, लेकिन निशा ने हमेशा घर बचाया। ऐसे में निशा की वह चोट वाली तस्वीर शेयर कर उनके दोस्तों ने एक्ट्रेस के लिए न्याय मांगा है।

मामले में निशा के दोस्त और फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा ने कहा- मैं लंबे समय से निशा के साथ ऐसा होते देखता आ रहा हूं। अब जाकर निशा ने ये फैसला लिया कि वह अब और नहीं सहेंगी और अपने लिए और अपने बच्चे के लिए स्टैंड लेंगीं।

रोहित वर्मा के अलावा कश्मीरा शाह ने भी कहा कि करण काफी समय से निशा के साथ ऐसा सुलूक करते आए हैं। वहीं करण के दोस्त के भी रिएक्शन सामने आ रहे हैं। करण के को-स्टार रोहन मेहरा ने इस मामले में कहा कि करण ऐसा कर सकते हैं, उन्हें तो कभी ऊंची आवाज में बात करते नहीं देखा गया।