सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और भाभी चारू असोपा इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। बीते काफी समय से दोनों का रिश्ता सही नहीं चल रहा हैं। शादी के बाद से ही रिश्ते में तकरार के बाद कपल ने अपनी बेटी के लिए रिश्ते को एक और मौका देने का फैसला किया था। लेकिन अब दोनों ने तलाक का फैसला कर लिया है। हालांकि, रिश्ता खत्म करते हुए भी दोनों कलाकार लगातार एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और बयानबाजी कर रहे हैं।
बीते दिनों चारू ने राजीव सेन पर आरोप लगाते हुए प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें चीट करने का दावा किया था तो राजीव ने अपने ब्लॉग में उन्हें झूठा बताया था। इसी के साथ राजीव सेन ने चारू पर गंभीर आरोप लगाते हुआ कहा था कि उनका अफेयर अभिनेता करण मेहरा संग चल रहा है। अब इस पर करण मेहरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
करण मेहरा ने तोड़ी चुप्पी
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में राजीव सेन के आरोपो के बाद करण मेहरा ने कहा कि मुझे चारु असोपा-राजीव सेन वैवाहिक कलह में घसीटा जा रहा है। राजीव किस रोमांस की बात कर रहे हैं? मैंने जून में एक फंक्शन में चारू से कुछ समय बात की थी। उसके बाद, हम आज तक कभी नहीं जुड़े। इस घटना से पहले मैं लगभग 10 साल पहले चारू से मिला था। आगे उन्होंने बताया कि हां, चारु और उन्होंने अपनी-अपनी शादियों में अपनी समस्याओं के बारे में भी बात की थी। मुझे ये सब बकवास झेलनी पड़ रही है, इसके लिए उसने खुद मुझे मैसेज भेजकर माफी मांगी है। इसी के साथ करण ने आगे कहा कि मैं राजीव सेन से संपर्क नहीं करना चाहता हूं। मेरे पास उनका नंबर नहीं है और ना ही मैं नहीं चाहता हूं। मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा।
राजीव सेन ने क्या कहा था
एचटी के साथ इंटरव्यू में राजीव ने कहा था कि वॉइस नोट में मुझे चारु के करण मेहरा संग रोमांस का एंगल नजर आया था। चारु अपनी मां से बात कर रही थीं, जिसमें करण मेहरा को लेकर उन्होंने कुछ बातें कही हुई थीं। वे मैंने सुनी हैं। चारु ने करण के साथ रोमांटिक रील भी बनाई। और वह मेरे ऊपर चीट करने का ब्लेम लगा रही हैं। किस तरह से मुद्दों को छिपाना है। यह कोई चारु से सीखे। देखिए हम किस तरह के देश में रह रहे हैं।