kundali Bhagya 12 August 2019 Serial Preview: जी टीवी के शो कुंडली भाग्य में रोमांचक मोड़ आया है। शो के नए ट्रैक को देखकर लग रहा है कि अब प्रीता-करण के बीच दुश्मनी की कहानी शुरू हो जा रही है। दरअसल करण ने पृथ्वी का किडनैप कर प्रीता संग सात फेरे लेने जा रहा है। करण की इस साजिश से करण के घरवाले और प्रीता भी अंजान है। दरअसल करण को लगता है कि उसका पिता महेश प्रीता के कारण कोमा में गया है, जिसका बदला लेने के लिए वह अब प्रीता से शादी कर उसकी खुशियों को आग लगाना चाहता है।

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रीता को मंडप पर रह-रहकर करण का ख्याल आ रहा है। इस बात से परेशान होकर प्रीता खुद को समझाती है कि वह शादी किसी से कर रही है और याद किसी और को कर रही है, यह सही नहीं है। वहीं दूसरी ओर करण प्रीता के लिए अपना गुस्सा मन में जाहिर कर रहा होता है। करण मन ही मन सोचता है कि अभी जितना भी हंसना है हंस लो क्योंकि शादी के बाद तुम्हारी हंसी खोने वाली है। करण सोचता है कि अब वह शादी के बाद अपने पिता महेश के एक्सीडेंट का बदला लेगा।

https://www.instagram.com/p/B08X1tPBKDI/

शो में आगे दिखाया जाएगा कि प्रीता इस बात से दुखी है कि वह पृथ्वी संग शादी कर रही है। वहीं दूसरी ओर पृथ्वी को होश आने पर करण से बदला लेने का फैसला करेगा। पृथ्वी को पता चलेगा कि करण ने उसे रिप्लेस कर प्रीता संग शादी कर ली है, इस बात से भड़का पृथ्वी भी करण के पीछे हाथ धोकर लग जाएगा। शो के आने वाले एपिसोड को लेकर दर्शकों के मन में सवाल है कि क्या प्रीता-करण के बीच की नफरत खत्म होगी? करण क्या करेगा पृथ्वी को रोकने के लिए? क्या प्रीता तोड़ देगी करण संग अपनी शादी? जैसे सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)