बिग बॉस 15 खत्म हो रहा है और आज के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में शो के विनर का ऐलान कर दिया जाएगा। शनिवार को शो का ग्रैंड फिनाले शुरू हुआ था। ग्रैंड फिनाले के काफी सारे क्लिप्स सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक वाकया सामने आया है कि जब करण कुंद्रा ने तेजस्वी को किस किया और उनके पिता को ये पसंद नहीं आया।

शनिवार के एपिसोड में राकेश ने तेजस्वी को शमिता शेट्टी को आंटी कहने और अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के बारे में असुरक्षित होने के लिए फटकार लगाते हुए देखा गया। इस बीच शमिता और तेजस्वी के बीच एक बार फिर से जुबानी जंग हो जाती है। ऐसे में तेजास्वी यह कहकर अपना बचाव करती है कि वह शमिता के बारे में असुरक्षित नहीं है और वह अच्छी तरह से जानती है कि वह राकेश से कितना प्यार करती है।

लड़ाई बढ़ने पर शो के होस्ट सलमान खान उन दोनों को शांत करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में शमिता चुप हो जाती हैं लेकिन तेजस्वी बोलकी रहती हैं। जिस पर सलमान कहते हैं, कुंद्रा ‘अपनी गर्लफ्रेंड को शांत करो’। करण ने तेजस्वी को पैंपर करते हुए उनके गाल पर किस किया और उन्हें शांत किया। ऐसे में सलमान खान सहित सभी खुश हो जाते हैं लेकिन जैसे ही तेजस्वी के पिता करण को बेटी को किस करते हुए देखते हैं तो वो जरा असजह दिखाई देते हैं।

तेजस्वी के माता-पिता बेहद शांत और सरल अंदाज में बैठे हुए थे, जबकि करण ने तेजस्वी के गाल पर एक किया। ऐसे में कैमरा तेजस्वी के पिता पर लगाया गया था, इसपर तेजस्वी के पिता ने असहज सा रिएक्शन देकर विनम्रतापूर्वक रिएक्ट किया। तेजस्वी के पिता के इस रिएक्शन ने तमाम फैंस के दिल जीत लिए।

इसके बाद राकेश तेजस्वी को समझाते हैं कि उन्होंने शमिता शेट्टी को आंटी कहा था जो कि उन्हें काफी बुरा लगा था। हालांकि घर के अंदर लड़ाई जारी रही, करण ने अपनी गर्लफ्रेंड का बचाव करते हुए कहा कि उसने उसे शर्मसार नहीं किया और शमिता गुस्से में थी और तेजस्वी के साथ अपनी लड़ाई को बेवकूफी कहकर खत्म कर दिया।

बता दें कि आने वाले एपिसोड में बिग बॉस के पूर्व विजेता घर में प्रवेश करते हैं और प्रतियोगी को 10 लाख रुपये नकद लेने और ट्रॉफी छोड़ने का विकल्प देते हैं। इसके साथ ही शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि देते दिखाई देंगी।