बिग बॉस 15 में राखी सावंत के मिस्ट्री मेन का खुलासा हो गया है। पिछले तीन साल से राखी सावंत के पति रितेश दुनिया के सामने नहीं आना चाहते थे। लेकिन अब बिग बॉस में आकर उन्होंने अपने और राखी के रिश्ते का खुलासा किया है. हालांकि रितेश कुछ ही हफ्तों में वोटों की कमी के कारण घर से बाहर हो गए। रितेश अब न सिर्फ राखी और अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात करते हैं, बल्कि फैंस के साथ लाइव सेशन भी करते हैं।

इसी बीच एक यूजर ने उनकी मजाक बनाने की कोशिश की। दरअसल हाल ही में रितेश ने अपने इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन किया था। उस लाइव का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘इतिहास बन गया है। बिग बॉस कंटेस्टेंट रितेश के इंस्टा लाइव पर 111 यूजर्स आ गए। ये अभी तक का सबसे ज्यादा बड़ा आंकड़ा है।’ इस पोस्ट को देखते ही राखी के दोस्त और बिगबॉस के सेकेंड रनर अप करण कुंद्रा ने यूजर की जमकर क्लास ली।

करण ने लिखा, ”मुझे पता है आप उनका मजाक बनाते हुए लिख रहे हो। लेकिन ऐसा करना अच्छी बात नहीं है भाई। मैंने जीजू के साथ समय बिताया है, वो भी हम सबकी तरह एक इंसान हैं, उनके भी इमोशन हैं। उनकी जगह खुद को रखकर देखों फिर बताओ कैसा लगता है।”

आपको बता दें कि रितेश के लिए स्टैंड लेने वाले करण कुंद्रा को बिगबॉस के घर में किसी के लिए स्टैंड न लेने पर टोका जाता था। कई बार वीकेंड के वार में खुद सलमान खान ने उनको खरी-खोटी सुनाई है। जनता के सवाल के दौरान भी उन्हें तेजस्वी प्रकाश के लिए स्टैंड नहीं लेने को लेकर काफी सवाल किए जाते थे। हालांकि करण कुंद्रा ने घर के अंदर रिश्तों को बखूबी निभाया है।

करण कुंद्रा शो में टॉप थ्री कंटेस्टेंट्स में से एक रहे। शो को जीतने वाली तेजस्वी प्रकाश करण की बेहद करीबी दोस्त हैं। दोनों बिगबॉस के घर में एक दूसरे को पसंद करने लगे। घर में दोनों ज्यादातर समय साथ ही देखे जाते थे। घर से बाहर आने के बाद भी दोनों एक साथ अच्छा समय बिता रहे हैं। इतना ही नहीं करण तेजस्वी से मिलने के लिए उनके शूट पर भी पहुंच जाते हैं।