बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने यशराज की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, ये फिल्म सुपरहिट हुई थी। इसके बाद अनुष्का ने ‘बैंड बाजा बारात’ में काम किया था और इस फिल्म में भी एक्ट्रेस की एक्टिंग को सराहा गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि करण जौहर ने ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के निर्देशक आदित्य चोपड़ा से कहा था कि वो फिल्म में अनुष्का को न लें। करण जौहर ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वो अनुष्का शर्मा का करियर बर्बाद करना चाहते थे।

सोशल मीडिया पर करण जौहर के पुराने इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो खुद कह रहे हैं कि वो अनुष्का के करियर का मर्डर करना चाहते थे, करण ने बाद में अनुष्का से माफी भी मांगी थी।

वीडियो में करण जौहर कह रहे हैं, ”मैं पूरी तरह से अनुष्का शर्मा के करियर का मर्डर करना चाहता था… क्योंकि जब आदित्य चोपड़ा ने मुझे इसकी फोटो दिखाई, मैंने कहा नहीं… नहीं… तुम इसे साइन कर रहे हो। तुम्हें इसे (अनुष्का को ) साइन करने की जरूरत नहीं है, मेरे पास एक और लीड एक्ट्रेस थी मैं चाहता था आदित्य उसे साइन करे।”

करण जौहर ने मांगी अनुष्का से माफी

करण जौहर ने आगे कहा, ”जब मैंने ‘बैंड बाजा बारात’ देखी, मैंने अनुष्का को बताया और माफी मांगी। माफी इसलिए क्योंकि मुझे इतनी शर्मिंदगी महसूस हुई कि मैं वाकई में एक बेहतरीन एक्ट्रेस का करियर ग्राफ बर्बाद करने वाला था।”

अनुष्का को मिला फैंस का सपोर्ट

ये वीडियो साल 2016 का है जो अब वायरल हो रहा है और अपूर्व असरानी ने भी सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर किया है। कई लोगों ने कमेंट करके करण जौहर की खिंचाई की है कि वो हमेशा आउटसाइडर्स को बाहर करना चाहते हैं। लोग अनुष्का की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने मुस्कुराते हुए सिचुएशन को हैंडल किया।