निर्माता-निर्देशक करण जौहर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं। इस बार सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें उनके कपड़ों के लिए ट्रोल कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर करण जौहर की एक तस्वीर सामने आई है। फोटो जर्नलिस्ट विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करण जौहर की यह तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर को शेयर करते हुए विरल भयानी ने लिखा कि ‘पेरिस में gucci show में नताशा पूनावाला के साथ करण जौहर।’ इस तस्वीर में करण जौहर ने जो कपड़े पहने हैं वो लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आई है। इस ड्रेस में करण जौहर को देखने के बाद लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
जिग्नेश नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘वाकई यह एक जोकर की तरह दिख रहा है।’ धीरज प्रेम नाम के एक शख्स ने लिखा कि ‘ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर…’ मधुरिमा नाम की एक यूजर ने लिखा कि ‘आपके शूट में sleeves की क्या जरूरत है।’ गोहान नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘क्या सचमुच यह कोई नया फैशन है…? ऐसे डिजायनरों को कोई नया ग्रह खोज लेना चाहिए…अब समय आ गया है कि वो धरती को छोड़ दें।’ जारा बेग नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘मतलब आज कल कुछ भी पहन लो फैशन हो जाएगा…टाइट शॉट्स के ऊपर निकर पहन लो या हाथ कहीं का कहीं निकाल लो सब फैशन है। डिजायनर्स कहां से आते हैं आप लोगों को ऐसे आइडिया।’
हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब करण जौहर ट्रोल हुए हों। इससे पहले जब पिछले महीने निर्माता-निर्देशक ने अपनी अपकमिंग फिल्म तख्त की घोषणा की थी और बतलाया था कि इस फिल्म में बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर लीड में होंगी तो उस वक्त भी करण ट्विटर पर ट्रोल हुए थे। ट्विटर पर यूजर्स ने करण जौहर पर नेपोटिज्म का आरोप लगाया था। यूजर्स ने उस वक्त करण को ट्रोल करते हुए कहा था कि ‘अपने दोस्तों को फेवर करना, दोस्तों के बच्चों को फेवर करना, परिवार और रिश्तेदारों का साथ देना। बॉलीवुड इंडस्ट्री एक राजवंश की तरह होती जा रही है।’