जब से करण जुड़वा बच्चों के पिता बने हैं तब से वो हमेशा उनके बारे में बातें करते रहते हैं। 45 साल के फिल्म निर्माता ने वादा किया था कि वो जल्द ही अपने बच्चों की पहली झलक फैंस के साथ शेयर करेंगे। बहुत से लोग इसका बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फाइनली रक्षाबंधन के अवसर पर जौहर ने इस्टाग्राम पर अपने बच्चों की एक तस्वीर शेयर की। इन ट्विंस का नाम यश और रुही जौहर है। दोनों अब 6 महीने के हो गए हैं। निर्देशक ने हाल ही में अपने बच्चों के लिए लंबा सा लेटर लिखा था। वॉग मैगजीन के लिए लिखे गए इस लेटर में उन्होंने बताया था कि कैसे वो अपनी सेहत का ध्यान रख रहे हैं।

डायरेक्टर ने बताया था कि वर्किंग आउट से लेकर हर वो चीज कर रहे हैं जिससे कि वो अपनी जिंदगी को बढ़ा सकें और अपने बच्चों के पास रहते हुए उन्हें बढ़ा होते हुए और उनके पास रह सकें। करण ने कहा कि वो चाहते हैं उनके बच्चे जो चाहते हैं उन्हें वो बनने की स्वतंत्रता होगी। करण ने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों की दादी के साथ फोटो शेयर की। जिसमें दादी हीरु जौहर मे दोनों बच्चों को चिपकाया हुआ है। इसे कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा- मेरे जीवन के प्यार! मेरी मां और मेरे बच्चे रूही और यश। हैप्पी रक्षाबंधन। कई मौकों पर सिंगल पैरेंट होने की वजह से करण काफी भावुक हो जाते हैं।

मालूम हो कि फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के प्रमोशन के दौरान जब करण जौहर से उनके बच्चों की तस्वीर शेयर करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं अपने बच्चों की खूबसूरत तस्वीर सभी के साथ शेयर करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं लेकिन सही समय पर। मुझे लगता है कि मैं उनकी तस्वीर सभी के साथ जल्द ही शेयर कर पाऊंगा।

जाने माने निर्देशक करण जौहर सरोगेसी के जरिए पिता बने थे। उनके बेटे यश और बेटी रूही का जन्म 7 फरवरी को हुआ था। उनके जुड़वा बच्चों के करीब 5 दिन NICU में रहने के बाद उन्हें करण घर ले आए। इसके बाद सबसे पहले शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान करण के बच्चों से मिलने उनके घर पहुंची थीं।