करण जौहर आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। बीते दिनों करण ने इंस्टाग्राम पर मेकअप, सर्जरी और बोटोक्स का जिक्र करते हुए तंज भरा लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था। अब एक बार फिर करण ने कुछ ऐसा ही लिखा है, लेकिन इस बार जिक्र फिल्मों का हुआ है। हालांकि ये पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर वह तंज किसे कस रहे हैं।
करण ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “बड़ा पैमाना चाहिए तो वो बनाओ। एक्शन चली, एक्शन बनाओ। लव स्टोरी चली तो लव स्टोरी बनओ। चिक फ्लिक हिट हुई तो वहां जाओ। मौसम हर हफ्ते बदलता है, विश्वास हर हफ्ते मरता है। बॉक्स ऑफिस है भैया, इंस्टाग्राम रील नहीं। 30 सेकंड की ट्रेंडिंग में रह जाओगे वही के वही।”
बता दें कि करण जौहर ने इससे पहले भी बॉलीवुड एक्ट्रेस पर कटाक्ष किया था। हालांकि उन्होंने किसी का जिक्र नहीं किया था। इंस्टाग्राम स्टोरी पर करण ने लिखा था, “फिलर्स लगा लो फुलफिलमेंट नहीं मिलती। मेकअप लगा लो उम्र नहीं घटती। कर लो जितना भी बोटोक्स, लगोगे जैसे मधुमक्खी ने काट लिया। नाक बदलने से गंध इत्र नहीं बनती। सर्जरी करवाने से बाहरी बदलाव आ भी जाएगी, लेकिन मेरी जान फितरत नहीं बदलती।”
करण अक्सर लोगों को सोच में डाल देने वाले पोस्ट करते हैं। उनके पोस्ट पढ़कर पता नहीं लगाया जा सकता कि वह किसके लिए कह रहे हैं। उन्होंने खुद के रिलेशनशिप स्टेटस पर भी कुछ दिन पहले पोस्ट लिखा था। जो था, “एक साथी के बिना हो जाए गुजारा, एसी का टेंपरेचर नहीं बदलेगी हमारा, नहीं मिलेगा मोहब्बत, न सही। अलग बाथरूम का कॉम्प्रोमाइज होगा ही नहीं। मोनोगैमी का डिमांड घंटा होगा पूरा, जिंदगी और ऑप्शन कहां मिलते हैं दोबारा। अब तो सिंगल स्टेटस को करलो सेलिब्रेट, एनिवर्सरी से बेहतर है दूसरी डेट।”

करण जौहर ने अपने शो ‘कॉफी विद करण’ में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा खुलकर बात की है। हालांकि कभी भी उन्होंने अपने पार्टनर का नाम रिवील नहीं किया, लेकिन उन्होंने ब्रेकअप और दिल टूटने के बारे में जरूर कहा है।