Angad Bedi: सोनम कपूर और दलकीर सलमान स्टारर फिल्म जोया फैक्टर में अपने रोल को लेकर एक्टर अंगद बेदी ने एक नया खुलासा किया है। फिल्म में दलकीर और अंगद एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में अंगद एक ऐसे स्टाइलिश क्रिकेटर रॉबिन रावल का किरदार निभा रहे हैं जिसे ब्रांडेड कपड़े पहनना ज्यादा पसंद होता है। इसके साथ ही अंगद का किरदार अपने ‘फ्लैमब्वॉएंट’ एटिट्यूड के लिए भी जाना जाता है। इसके लिए करण जौहर(Karan Johar) ने अंगद की मदद की है। स्टाइलिश कपड़ों के लिए करण जौहर ने अंगद के लिए अपना वॉर्डरोब खोल दिया।
अंगद बेदी ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘जब करण को पता चला कि इस मूवी की प्रोड्यूसर और उनकी पुरानी दोस्त पूजा शेट्टी हैं तो उन्होंने फिल्म के किरदार के लिहाज से अपने कपड़े ऑफर कर दिए।’ करण जौहर ब्रांडेड कपड़ों के काफी शौकीन है। यही कारण रहा कि अंगद को किरदार की मांग के अनुसार लुक देने के लिए करण के कपड़े काम आए। करण जौहर के ब्रांडेड कपड़ों के कलेक्शन की बात करें तो उनके पास हाई-एंड ब्रांड्स के आउटफिट्स मौजूद हैं जिनमें गूची, बैलेंसियागा, टॉम फोर्ड जैसे नाम शामिल हैं। इस फिल्म में अंगद करण के ही कपड़े पहने नजर आएंगे।
#Exclusive: #AngadBedi admits wearing #KaranJohar‘s clothes in #TheZoyaFactor@Imangadbedi @karanjohar @sonamakapoor @SonamKapoorTeam #PeepingMoonTv pic.twitter.com/ac1TbatPRD
— PeepingMoon (@PeepingMoon) September 16, 2019
बता दें अंगद और करण के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग मानी जाती है। अंगद की पत्नी नेहा धूपिया सहित कई सारे दोस्त कॉमन हैं। यह दूसरी बार होगा जब अंगद ऑनस्क्रीन एक क्रिकेटर का किरदार निभाएंगे। इससे पहले वह अमेजन प्राइम ओरिजनल की मशहूर वेबसीरीज ‘इनसाइड एज’ में क्रिकेटर की भूमिका निभा चुके हैं। अंगद बेदी जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन की ‘गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल’ में नजर आएंगे। हाल में करण जौहर ने फिल्म के कई लुक अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किए थे। फिल्म में जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म साल 2020 में 13 मार्च को रिलीज होगी।