फिल्ममेकर और निर्देशक करण जौहर और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं। हालांकि फैन्स उस वक्त चौंक गए जब एक्ट्रेस ने करण को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया। दरअसल मामला कुछ ऐसा है, करण ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर कर बताया कि लाइफ में एक सॉरी शब्द कितना महत्वपूर्ण है। जिसके बाद उनकी करीबी दोस्त ट्विंकल खन्ना ने उन्हें याद दिलाया कि उन्होंने 35 साल बीतने के बाद भी आज तक उन्हें सॉरी नहीं कहा है।
करण ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘मेरी पहली प्रतिक्रिया और कभी-कभी मेरा आखिरी उपाय मेरे प्रिय संबंधों को बचाता है। एक साधारण सॉरी। सॉरी कहना एक साहसी कदम है इसलिए अंहकार को मारो, साहसी बनें, और क्षमा करें।’ कुछ समय के बाद ही करण जौहर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। करण की पोस्ट का रिप्लाई देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘मुझे याद नहीं आता कि बीते 35 सालों में इस कॉफी वाले ने कभी क्षमा मांगी है।’
https://twitter.com/karanjohar/status/1031783080741285888
I don’t remember ever getting an apology from this Koffee wala in the last 35 odd years — Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) August 21, 2018
एक इंटरव्यू के दौरान करण ने कहा था, ”वह ( ट्विंकल) एक मात्र ऐसी महिला हैं जिनके प्यार में मैं पड़ा था। और बेशक मेरा दिल सालों बाद तोड़ दिया गया जब उन्होंने मेरी फिल्म कुछ कुछ होता है में काम करने से इंकार कर दिया था। बाद में उन्होंने दावा किया ऐसा करके वह मेरे लिए एक फेवर कर कर रही हैं क्योंकि वह असल में रानी मुखर्जी की मदद करना चाहती थीं। रानी बाद में फिल्म का हिस्सा भी बनी थीं।”
करण जौहर ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है। उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम है ‘तख्त’। फिल्म में जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, विक्की कौशल जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म की कहानी दो भाईयों के बीच सिंहासन को लेकर लड़ते हुए दिखाया जाएगा। कुछ दिनों पहले करण जौहर को नेपोटिज्म को लेकर भी ट्रोल किया जा चुका है। लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि करण को स्टार किड्स को लॉन्च करने के लिए गोल्ड मेडल मिलना चाहिए। जिसका जवाब देते हुए करण ने लिखा था- ‘आपको बकवास करने के लिए कांस्य पदक मिलना चाहिए।’