करण जौहर ने फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का लुक जारी किया है। करण ने फिल्म के दो पोस्टर ट्विटर के जरिए शेयर किए। फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर ने पहले फिल्म का पहला पोस्टर ट्वीट किया। इस पोस्टर में रणबीर अनुष्का और ऐश्वर्या फिल्म की दोनों हीरोइन के साथ नजर आ रहे हैं। इसके कुछ देर बाद करण जौहर ने दूसरा पोस्टर ट्वीट किया। इस पोस्टर में रणबीर गाते हुए नजर आ रहे हैं। इन दो ट्वीट्स के बाद करण ने एक और ट्वीट किया। इस पोस्टर में रणबीर ऐश्वर्या के काफी करीब नजर आ रहे हैं। रणबीर का माइक पकड़े हुए एक पोज आपको उनकी फिल्म ये जवानी है दीवानी की याद भी दिलाएगा। पोस्टर ट्वीट करने के साथ ही करण ने यह जानकारी दी कि फिल्म का ट्रेलर कब आने वाला है। करण ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 30 अगस्त को सुबह 10 बजे आने वाला है।
करण जौहर के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म दिवाली पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा हैं। रणबीर कपूर पहली बार इन दो एक्ट्रेस के साथ काम कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय के कुछ रोमांटिक सीन्स भी हैं। जिन्हें लेकर बच्चन परिवार ने आपत्ति भी जताई थी। फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हाल ही में सलमान खान के साथ फिल्म सुल्तान में नजर आई थीं। सुल्तान में अनुष्का एक रेस्लर की भूमिका में थी। उन्हें देखकर ही फिल्म के किरदार सुल्तान को रेस्लिंग करने की प्रेरणा मिलती है और कड़ी मेहनत के बाद सुल्तान, सुल्तान बनता है।
The FIRST LOOK of #AeDilHaiMushkil ….@AnushkaSharma @DharmaMovies @foxstarhindi #RanbirKapoor #AishwaryaRai pic.twitter.com/0o3HWlsflt
— Karan Johar (@karanjohar) August 29, 2016
The SECOND LOOK of #AeDilHaiMushkil @AnushkaSharma #RanbirKapoor @DharmaMovies @foxstarhindi pic.twitter.com/oUpOwxXNRH
— Karan Johar (@karanjohar) August 29, 2016
love passion and intense friendship engulfed in our emotional journey @AeDilHaiMushkil #ADHMTeaserTomorrow at 10am pic.twitter.com/q5b9e4D615
— Karan Johar (@karanjohar) August 29, 2016
2 hours to go….for the teaser of #AeDilHaiMushkil@DharmaMovies@foxstarhindipic.twitter.com/7PKUks3b2M
— Karan Johar (@karanjohar) August 30, 2016

