इन दिनों थ्रेड्स काफी चर्चा में है। आम लोगों समेत सेलिब्रिटीज तक ट्विटर को छोड़कर अब थ्रेड्स ज्वॉइन कर रहे हैं, जिसके सब्सक्रिप्शन के लिए कोई पैसे नहीं देने हैं। ऐसे में अब हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) ने भी इस पर अपना अकाउंट बनाया है। इस पर आते ही फिल्ममेकर ने फैंस के साथ खास बातचीत की। करण की सेक्शुएलिटी को लेकर अक्सर बातें होती रही हैं। इस पर हमेशा ही सवाल खड़े होते रहे हैं। ऐसे में अब जब उन्होंने Threads पर Ask Karan Anything सेशन रखा तो इस दौरान एक यूजर ने उनसे समलैंगिकता को लेकर सवाल किया, जिसका उन्होंने बेझिझक जवाब भी दिया।

करण जौहर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इसका ट्रेलर वीडियो जारी किया गया है। करण ने इसी बीच ऐलान किया वो अब ‘थ्रेड्स’ पर फैंस से चैट करेंगे और मन में जो भी सवाल आए वो पूछ सकते हैं।

यूजर ने कहा- ‘आप गे हैं ना?’

करण जौहर के चैट वाली बात कहने के बाद लोग उनसे खूब सवाल जवाब करने लगे। कइयों ने उनके प्रोजेक्ट्स और सलमान खान के साथ फिल्म करने को लेकर सवाल किया। फिल्ममेकर ने सभी सवालों के जवाब बहुत ही शालीनता से दिए। इसी बीच एक शख्स ने उनसे पर्सनल सवाल किया। उसने कहा, ‘आप गे हैं ना?’ उन्होंने भी इसका बेझिझक मजेदार जवाब दिया। जवाब में उन्होंने उल्टा पूछ लिया कि ‘क्या तुम इंट्रेस्टेड हो?’ इस जवाब के बाद शख्स की बोलती बंद हो गई।

एक बात का आज भी होता है पछतावा

वहीं, सवाल जवाब की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एक यूजर ने करण जौहर से सवाल किया कि उनकी जिंदगी में उन्हें किस बात के लिए पछतावा होता है? इसके जवाब में करण ने कहा कि ‘उन्हें अपनी फेवरेट एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ काम करने और उन्हें डायरेक्ट करने का मौका नहीं मिला।’

डायरेक्शन में कर रहे वापसी

आपको बता दें कि करण जौहर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से करीब 6 साल बाद डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं। इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी देखने के लिए मिलेगी। ‘गली बॉय’ के बाद इनकी साथ में ये दूसरी फिल्म है। इसमें उनके अलावा जया बच्चन, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और अन्य कलाकार भी लीड रोल में हैं। कहा जा रहा है कि इसमें वरुण धवन, सारा अली खान और अनन्या पांडे ने कैमियो किया है।