एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर. खान (Kamal R. khan) उर्फ केआरके (KRK) आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। वह अक्सर बॉलीवुड (Bollywood) में सितारों से लेकर निर्माता, निर्देशकों पर भी कटाक्ष करते रहते हैं। केआरके ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में एक्टर को अपने विवादित ट्वीट की वजह से जेल जाना पड़ा था।
एक बार फिर वह अपने लेटेस्ट बयान की वजह से चर्चा में हैं, जो उन्होंने करण जौहर (Karan Johar) को लेकर किया है। केआरके करण जौहर को घेरने का एक भी मौका नही छोड़ते हैं। दरअसल हाल ही में करण जौहर ने हाल ही में कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) की अपकमिंग फिल्म शहजादा की तारीफ की थी। अब इस पर कमाल आर. खान ने ‘ब्रह्मास्त्र’ को लपेटे में लेते हुए कहा कि करण आप कुछ भी कर लो कार्तिक आपकी फिल्म साइन नहीं करेंगे।
केआरके ने किया ट्वीट
कमाल आर. खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘जब करण जौहर के सभी स्टार किड्स और दोस्तों ने उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 करने से मना कर दिया तो उन्होंने कार्तिक आर्यन की इस उम्मीद के साथ तारीफ की कि वह उनकी फिल्म करने के लिए राजी हो जाएंगे। तो करण भाई मैं एक कागज पर लिखकर दे सकता हूं कि कार्तिक आपकी फ्लॉप फिल्म ब्रह्मास्त्र के सीक्वेल को कभी साइन नहीं करेंगे।’
करण जौहर ने की थी ‘शहजादा’ की तारीफ
कार्तिक आर्यन की अपकिंग फिल्म शहजादा का ट्रेलर 12 जनवरी को रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा कृति सैनन, मनीषा कोइराला, रॉनित रॉय और सचिन खेडकर जैसे सितारे नजर आएंगे। इस फिल्म में कार्तिक का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा।
करण जौहर ने कार्तिक की इस फिल्म का ट्रेलर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा था कि ‘मसाला से भरपूर और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का। शहजादा की टीम को बधाई।’ करण के इस पोस्ट पर कार्तिक के फैंस को काफी हैरानी हुई थी। दरअसल कार्तिक आर्यन, करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 में काम करने वाले थे, लेकिन बाद उन्हें प्रोजेक्ट से अलग कर दिया गया था।