करण जौहर की फिल्म ‘योद्धा’ 15 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, हाल ही में करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म की रिलीज तारीख की घोषणा की थी। मगर इसके बाद निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ की रिलीज डेट का ऐलान हुआ जिससे करण जौहर भड़क गए और ट्विटर पर बिना नाम लिए श्रीराम राघवन पर निशाना साधा। इसके बाद फिल्ममेकर ओनिर ने करण जौहर पर पलटवार किया है।
ओनिर ने कहा है, टटबड़ी जेब वाले फिल्म निर्माता एक-दूसरे का ध्यान रखने के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन वो तब एक सेकंड के लिए भी नहीं सोचते हैं, जब एक छोटे बजट की फिल्म के शो को सीमित कर देते हैं।”
ओनिर का ट्वीट थ्रेड्स पर करण की पोस्ट के जवाब में था जहां निर्देशक ने श्रीराम राघवन पर इनडायरेक्टली हमला किया था। धर्मा प्रोडक्शंस के मालिक अपनी लंबे समय से टल रही फिल्म ‘योद्धा’ को 15 दिसंबर को रिलीज करने के लिए पूरी तरह तैयार थे, लेकिन उन्हें यह देखकर निराशा हुई कि श्रीराम राघवन की ‘मेरी क्रिसमस’ उसी दिन रिलीज होने वाली है। पोस्ट में करण ने कहा कि अगर मेकर्स अपनी फिल्मों की रिलीज डेट पर चर्चा नहीं करते हैं तो यह इंडस्ट्री के लिए अच्छा नहीं है।
करण ने लिखा, ”बिना एक कॉल किए किसी फिल्म को क्लैश करना स्टूडियो और निर्माताओं के लिए अच्छा नहीं है…अगर हम इन मुश्किल और चैलेंजिंग दिनों में भी एकता नहीं दिखा पा रहे हैं तो हमारा भाईचारा व्यर्थ है।”
सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटानी और राशि खन्ना की फिल्म ‘योद्धा’ का निर्देशन सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है। फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है जिसकी शूटिंग 2021 में शुरू हुई थी। दूसरी ओर, मेरी क्रिसमस में विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस क्रिसमस सीजन में दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देंगी।