आज के दौर में करण जौहर भारतीय सिनेमा का बेहद चर्चित और बड़ा नाम हैं। सिनेमा से यूं तो करण जौहर का रिश्ता जन्म के साथ ही जुड़ा है लेकिन करियर की बात करें तो बतौर निर्देशक करण ने सिनेमा में 25 सुनहरे साल पूरे किये हैं। करण जौहर के इसी फिल्मी सफर पर दिल खोलकर बातें होंगी इंडियन एक्सप्रेस के पॉपुलर कार्यक्रम एक्सप्रेस अड्डा में।
आज यानि सोमवार 21 अगस्त को एक्सप्रेस अड्डा के मेहमान हैं निर्माता और निर्देशक करण जौहर। करण जौहर से बात करेंगे इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत गोयनका और मशहूर फिल्म क्रिटिक शुभ्रा गुप्ता। कार्यक्रम में करण जौहर के निजी और व्यावसायिक जिंदगी के हर पहलू पर बात होगी।
करण जौहर की शख्सियत अपने आप में किसी ब्लॉकबस्टर फिल्मी कहानी से कम नहीं है। एक नौजवान जिसे फिल्मों से लगाव विरासत में मिली। जिसका बचपन बॉलीवुड के चमकते सितारों के इर्द-गिर्द बीता। करण जौहर एक ऐसा नाम हैं, जिसने ना जाने कितने ही एक्टर्स को स्टार बनाया। कई स्टार्स संग परिवार जैसा रिश्ता बनाया तो वहीं कइयों के निशाने पर भी रहे।
1998 में करण जौहर ने फिल्म कुछ कुछ होता है से डायरेक्शन के फील्ड में कदम रखा। पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। करण देखते ही देखते ‘शहरी सिनेमा’ के सुपरस्टार बन गए। 2016 में करण जौहर ने खुद को डायरेक्शन से दूर किया। पूरा फोकस फिल्में प्रोड्यूस करने पर रखा। लेकिन 2023 में करण ने फिर से वापसी की।
डायरेक्टोरियल डेब्यू के 25 साल पूरे होने का जश्न करण ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ डायरेक्ट कर मनाया। फिल्म में वह सब कुछ था जिसके लिए करण जाने जाते हैं। इंडस्ट्री के बड़े-बड़े नाम, भव्य सेट, सालों तक गुनगुनाए जाने वाले गाने और एक मॉडर्न प्रेम कहानी।
प्रेम, करण की निजी और व्यावसायिक जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। फिल्मी पर्दे पर जहां करण ने एक से बढ़कर एक प्रेम कहानियों से दर्शकों को रूबरू करवाया तो वहीं निजी जिंदगी में भी उनकी लव लाइफ हमेशा लोगों के लिए चर्चा का विषय रही।
करण जौहर ने अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर कभी कोई पर्दा नहीं रखा। उन्होंने दुनिया को बताया कि मैं कौन हूं और आप क्या सोचते हैं मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। करण जौहर जितने मॉडर्न हैं उससे कहीं ज्यादा इमोशनल शख्सियत भी हैं। करण जौहर आज दो बच्चों के पिता हैं। बेटे का नाम यश है तो बेटी का रूही।
मनोरंजन का शायद ही कोई ऐसा माध्यम हो जिस पर करण ने अपने हाथ नहीं आजमाए। जहां-जहां करण ने हाथ रखा हर जगह सफलता पाई। टीवी पर करण जौहर ने कॉफी विद करण नाम के चैट शो से चर्चा बटोरी तो ओटीटी पर लस्ट स्टोरीज जैसी वेब सीरीज से लोगों के दिल जीते। साउथ सिनेमा में भी करण जौहर ने केजीएफ और बाहुबली जैसी फिल्मों के साथ अपनी धमक दिखाई है।
करण जौहर सीना ठोक कर कहते हैं कि उनके फोनबुक में ऐसा कोई नंबर नहीं है जिससे उन्हें ना सुनने को मिले। आखिर करण को कोई ना क्यों नहीं कहता है। करण की शख्सियत में ऐसी क्या बात है कि बॉलीवुड का हर स्टार उनका करीबी है। करण जौहर की जिंदगी से जुड़े इन्हीं सब पहलुओं पर आज बात होगी एक्सप्रेस अड्डा में। इस कार्यक्रम में करण जौहर के लिए एक शानदार सरप्राइज भी है। देखते हैं करण को ये सरप्राइज कैसा लगता है।