फिल्मकार करण जौहर ने ट्विटर पर एक व्यक्ति द्वारा ‘छक्का’ कहे जाने का करारा जबाव देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि छक्का कहने वाला शख्स जल्द ही ठीक हो जाएगा। एक पत्रकार के साथ करण के साक्षात्कार वाले वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “एक छक्का दूसरे छक्के का इंटरव्यू ले रहा है। यूजर को करारा जवाब देते हुए करण ने ट्वीट किया, मैं उम्मीद करता हूं कि आप जल्द ठीक हो जाएंगे। अपनी दवाइयां लेना ना भूलें। यह पहली बार नहीं है, जब ट्विटर पर उनका मजाक उड़ाया गया हो। सेरोगेसी की मदद से पिता बने करण ने इससे पहले एक साक्षात्कार में कहा था कि ट्विटर पर कई बार उनका मजाक उड़ाया जा चुका है।

बता दें कि इन दिनों करण जौहर के घर काफी सेलिब्रिटी का भी काफी आना-जाना लगा रहता है, जिसकी वजह हैं उनके बच्चे। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने बच्चों की एक छोटी सी वीडियो की क्लिपिंग भी ट्विटर पर शेयर की थी। इसके बाद अब करण ने बच्चों की नर्सरी की एक शॉर्ट क्लिक अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की थी। आप इस वीडियो में यश और रूही के पालने और उनकी चादर पर उनके लिए स्पेशली प्रिंट कराए गए नाम साफ देख सकते हैं। वीडियो में जब कैमरा एक पालने से दूसरे पालने की तरफ रुख करता है तो आपको बीच में फ्लोर पर बना डिजनी कैरेक्टर मिकी माउस भी नजर आता है।
10 सेकेंड के इस वीडियो के कैप्शन में करण ने लिखा- डिजनी बॉय हमारी तरफ देख रहा है। गौरतलब है कि करण जौहर हाल ही में अपने बच्चों यश जौहर और रूही जौहर को घर लेकर गए हैं। बच्चों की तस्वीर भले ही उन्होंने अभी तक शेयर नहीं की लेकिन उन्होंने अपने बच्चों की क्यूट नर्सरी की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। करण जौहर के बच्चों के लिए यह नर्सरी शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है। करण ने हाल ही में जो तस्वीर शेयर की थी उसमें करण के साथ गौरी भी नजर आ रही हैं।

