करण जौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर तस्वीरों और वीडियोज से चर्चा में रहने वाले करण जौहर अब ‘लव गुरू’ भी बन गए हैं। दरअसल करण एक रेडियो चैनल के शो को होस्ट करते थे। इस शो में करण जौहर आम लोगों की लव-लाइफ की मुश्किलों का हल बताते थे। शो में एक लड़की ने करण को बताया कि उसके मंगेतर ने उस पर नजर रखने के लिए कमरे में कैमरा छिपाया था। जिसके बाद फिल्ममेकर ने लड़की को एक गजब की सलाह दी थी।
104.8 रेडियो स्टेशन के शो में सोनाली से करण जौहर ने कहा था उसके मंगेतर को शक की बीमारी हो गई है। उसे (मंगेतर) लगता है कि वह उसकी पीठ के पीछे किसी दूसरे लड़कों से भी मिलती है। सोनाली ने कहा, ”मैंने खुद को रिलैक्स करने के लिए कमरे में कैंडल जलाई हुई थीं। लेकिन जब मेरा मंगेतर आया तो भड़क गया कि कमरे में कौन आया था। एक बार तो हद ही हो गई, उसने मेरे कमरे में कैमरा छिपाया हुआ था। जिसके बाद से मैंने सदमे में हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं?”
रिलेशनशिप पर सलाह देते हुए करण जौहर ने कहा, ”सबसे पहले कि आप किसी जाजूस से शादी नहीं कर रही हैं। यह बहुत बड़ी बात है कि आपके कमरे में कैमरा मिला। आपको अपने परिवार वालों से भी गंभीर तरीके से बात करनी चाहिए। उस लड़के से भी आमने-सामने इस बारे में बात करनी चाहिए। वह बिग बॉस नहीं है, आपका होने वाला पति है। आपका परिवार शादी नहीं कर रहा है, शादी आपको करनी है।” करण ने आगे कहा, ”आप अपनी भावनाओं के बारे में भी सोचें। आप क्या महसूस करती हैं, यह बात भी बहुत मायने रखती है। मेरी यही सलाह है कि आप पहले खुद को तैयार करें और उसके बाद उसके परिवार वालों के सामने इस बात के बारे में बात करें।”
(और ENTERTAINMENT NEWS)