फिल्ममेकर करण जौहर हाल ही में अपने दिवंगत पिता डायरेक्टर यश जौहर को याद कर एक बार फिर से भावुक नजर आए। करण जौहर का इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वो अपने स्वर्गीय पिता को याद कर आंसू बहाते दिखाई दे रहे हैं। करण जौहर का ये वीडियो है रियलिटी शो ‘हुनरबाज देश की शान’ के सेट का है। मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया है जिसमें करण जौहर का काफी इमोशनल अंदाज देखने को मिला।
सामने आए इस प्रोमो वीडियो में, एक बांसुरी वादक ने अभिनेता ऋतिक रोशन की साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘अग्निपथ’ के गाने ‘अभी मुझमें कहीं’ की धुन प्ले की। बता दें कि ये गाना साल 1990 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘अग्निपथ’ में भी दिखाया गया था।
मूल रुप से इसका निर्देशन मुकुल आनंद ने किया था और यश जौहर ने इसे प्रोड्यूस किया था। इसमें अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई और इस फिल्म ने उस वक्त बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन ये फिल्म हिन्दी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्मों में शुमार है।
इस बांसुरी वादक की परफॉर्मेंस देखकर करण जौहर अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए और वो बेहद इमोशनल हो गए। ऐसे में दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने उनसे इमोशनल होने का कारण पूछा। इस पर करण जौहर ने याद किया कि कैसे मूल ‘अग्निपथ’ की बॉक्स ऑफिस पर असफलता ने यश जौहर का दिल तोड़ दिया था।
करण जौहर ने बताया कि मूल रूप से सोनू निगम द्वारा गाया गया गीत ‘अभी मुझमें कहीं’ उन्हें उनके पिता की याद दिलाता है। 2004 में यश जौहर का निधन हो गया था। करण जौहर कहते हैं, “ये गाना सुनके दादा। क्योंकि पापा के दिल के इतने करीब थी ऑरिजनल फिल्म और जब वो नहीं चली थी, उनका दिल टूट गया था।”
करण जौहर ने आगे कहा, “जब ये फिल्म हमने फिर से बनाई, ऑरिजनल की तुलना में कुछ भी नहीं, ये गाना मुझे उनकी याद दिलाता है कुछ बहुत ही अजीब तरीके से।” इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती ने करण को बताया कि यश जौहर को वो ‘चाचा’ कहते थे।
मिथुन ने कहा, “वो सबसे अच्छे इंसान और मेरे एक अच्छे दोस्त थे। मुझे उनकी बहुत याद आती है।” वीडियो के लास्ट में करण और मिथुन एक दूसरे के गले मिलते दिखाई दिए।
आपको बता दें कि करण जौहर और मिथुन चक्रवर्ती परिणीति चोपड़ा के साथ ‘हुनरबाज देश की शान’ को जज करेंगे, जो 22 जनवरी से कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा। यह शो परिणीति चोपड़ा का टेलीविजन डेब्यू है।