जाने माने फिल्म निर्माता करण जौहर इन दिनों काफी परेशान चल रहे हैं। करण जौहर अभिनेताओं की ओर से फीस में लगातार वृद्धि से ‘तंग’ आ चुके हैं। खासकर वो नए कलाकारों से नाराज है। करण की परेशानी इस वजह से बढ़ी हुई है कि इस महामारी के दौरान अभिनेता अपनी फीस में आए दिन वृद्धि कर रहे हैं। वहीं इस बढ़ोतरी को लेकर अभिनेताओं का कहना है कि उनकी पिछली फिल्मों ने अच्छे से काम नहीं किया या उनकी कोई फिल्म रिलीज ही नहीं हुई है।
द फिल्म कंपेनियन से बात करते हुए करण जौहर ने कहा कि उनके मैनेजमेंट ने उन्हें डिजिटल रिलीज और रिकवरी के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने उन्हें ‘भ्रम से परे’ कहा है। वहीं करण जौहर और जोया अख्तर ने भी टेक्नीशियन और अभिनेताओं को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। इसी के साथ वहां रीमा कागती भी मौजूद थीं। उन्होंने बताया कि कभी-कभी अभिनेताओं से बजट में कटौती करना किस वजह से मुश्किल होता है और अभिनेताओं के साथ ऐसी बातचीत करने में दिक्कत होती है क्योंकि वो परेशानियों को नहीं समझते हैं।
करण जौहर का कहना है कि ‘नए अभिनेता जिन्हें अभी बॉक्स ऑफिस पर खुद को साबित करना बाकी है, वो हमसे 20 या 30 करोड़ रुपये की मांग रहे हैं। फिर आप उन्हें एक रिपोर्ट कार्ड दिखाना चाहते हैं और कहना चाहते हैं कि हैलो, यह आपकी फिल्म के लिए खुला है’। वहीं जब उनसे ये पूछा गया कि धर्मा प्रोडक्शन जैसा प्रोडक्शन हाउस अभिनेताओं को इतनी फीस देने से कैसे मना नहीं कर सकता है। जिसपर उन्होंने जवाब दिया कि ‘दूसरे प्रोडक्शन हाउस की तुलना में बेहतर सौदा करना संभव है, लेकिन यह उचित नहीं था। मैं टेक्निकल टीम को अधिक फीस देना चाहूंगा, जो वास्तव में फिल्म को विशेष बनाते हैं’।
बता दें कि पिछले कुछ सालों में करण जौहर ने कई स्टार-किड्स को लॉन्च किया है। जिसमें उन्होंने 2012 में आलिया भट्ट, 2019 में अनन्या पांडे और 2018 में जान्हवी कपूर को लॉन्च किया है। इसी के साथ वो अब संजय कपूर की बेटी शनाया को भी लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं करण जौहर जल्द ही ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के साथ निर्देशन में वापसी करने वाले हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नजर आएंगे।