करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम ‘को रिलीज हुए 22 साल पुरे हो गए हैं। लेकिन आज भी लोग इस फिल्म को बेहद पसंद करते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म का जॉन अब्राहम भी हिस्सा बनने वाले थे। लेकिन बाद में उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया था।

दरअसल करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में जॉन ने इस बात का खुलासा किया कि उस समय जॉन बॉलीवुड दुनिया में अपना डेब्यू करना चाहते थे। लेकिन उनके पास कोई अच्छा ऑफर नहीं था। इसलिए वो करण जौहर के पास गए और अपने डेब्यू की बात की और उस समय करण की फिल्म k3G की शूटिंग चल रही थी।

करण नहीं मानते थे जॉन को अपनी फिल्मों के लिए फिट

करण के चैट शो में जॉन ने बताया कि कारण ने अपनी ‘फिल्म कभी खुशी कभी गम’ में उन्हें एक छोटा रोल ऑफर किया था। ये रोल करीना कपूर के दोस्त रॉबी का था, जो कि एक बहुत ही छोटा सा रोल था। लेकिन कुछ कारणों से जॉन ने इस रोल को करने से मना कर दिया। उस समय बॉलीवुड में जॉन डेब्यू करना चाहते थे लेकिन करण को लगा था की जॉन फिल्मों के लिए फिट नहीं हैं इसलिए उन्होंने अपनी फिल्म में उन्हें ये छोटा सा रोल ऑफर किया था।

इसके अलावा जॉन बताते हैं कि जब ये फिल्म रिलीज हुई तो उस समय वह पूरी फिल्म में रॉबी को ही ढूंढ रहे थे। शो के दौरान करण ने कहा कि मैं अपने उस व्यवहार के लिए माफी मांगता हूं , मुझे नहीं पता था तुम अपनी सफलता और मेहनत से इस मुकाम तक पहुंच पाओगे।

बता दें कि बाद में करण के साथ मिलकर कई फिल्मों में काम किया है ,जिसमें फिल्म काल और दोस्ताना भी शामिल हैं। वहीं बात अगर जॉन के वर्क फ्रंट की जाये तो वह जल्द ही फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स ‘ में नजर आएंगे। जॉन के अलावा इस फिल्म में अर्जुन कपूर , दिशा पाटनी और तारा सुतरिया भी नजर आएंगी साथ ही यह फिल्म 29 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।