Karan Johar Dharma Productions: करण जौहर के प्रोड्क्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन में बीती रात भीषण आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। मुंबई के गोरेगांव में यह प्रोडक्शन हाउस बना हुआ है। खबरों के मुताबिक, 30 अप्रैल की रात 2 बजकर 30 मिनट के करीब धर्मा प्रोडक्शन के गोडाउन में आग लगी। जिसके चलते वहां पर मौजूद किताबें, कॉस्ट्यूम और प्रॉप सब जलकर खाक हो गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मा प्रोडक्शन के गोडाउन में सबसे पहले आग लगी। धीरे-धीरे आग तीसरी मंजिल तक फैल गई। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचीं 12 दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। खबरों की मानें तो यह लेवल 3 फायर थी जिसके कारण बिल्डिंग को भी भारी नुकसान हुआ है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, गोडाउन में धर्मा प्रोड्क्शन की पुरानी और अपकमिंग फिल्मों के कास्ट्यूम स्टोर में रखे थे। लेकिन भीषण आग के कारण गोडाउन में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। ऐसा अनुमान भी लगाया जा रहा है कि इस हादसे के कारण करण की अपकमिंग फिल्मों से भी जुड़ी चीजें जल गई होंगी। हालांकि अभी तक हादसे में हुए नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। कहा जा रहा है कि इस हादसे के कारण करण जौहर की टीम काफी परेशान है।

बता दें कि करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के जरिए करण अनन्या पांडे और तारा सुतारिया को लॉन्च कर रहे हैं। इसके पहले करण जौहर की फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म को क्रिटिक्स के निगेटिव कमेंट्स मिले थे। यही कारण है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)