बॉलीवुड के मशहूर निर्माता और निर्देशक करण जौहर अपनी फिल्मों के अलावा कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। करण अक्सर किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में छाए रहते हैं। इसी वजह से अक्सर ट्विटर पर उनका नाम ट्रेंड होता रहता है।
अब करण जौहर ने अचानक ट्विटर को अलविदा कह दिया है। करण के इस फैसले से उनके फैंस हैरान हैं। उधर, बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान (केआरके) ने उनका मजाक उड़ाया है।
केआरके ने कसा करण जौहर पर तंज
केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”मैं देख रहा था लोग करण जौहर को उनके हर ट्वीट पर बुरी तरह गालियां दे रहे थे। और आखिर में उन्होंने अपना ट्विटर हैंडल डिलीट कर दिया। मैं उन लोगों का समर्थन नहीं करता जिन्होंने उन्हें ट्विटर छोड़ने के लिए मजबूर किया लेकिन मैं अच्छी तरह जानता हूं कि वह अपनी अगली फिल्म की रिलीज से पहले ट्विटर पर वापस आएंगे।”
केआरके के अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि ”प्रिय करण, तुमने पहले अपना फोन नंबर बदला और अब ट्विटर भी छोड़ दिया। तो भविष्य में मैं तुम्हारी फिल्मों की असली रिपोर्ट कैसे दे पाऊंगा। ये ठीक नहीं है ब्रो।”
विवेक अग्निहोत्री ने किया ट्वीट
उधर, ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी ट्वीट करते हुए तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि ”मेरा मानना है कि पॉजिटिव एनर्जी की तलाश करने वाला एक सच्चा व्यक्ति सोशल मीडिया को पूरी तरह से छोड़ देगा। केवल ट्विटर को छोड़ना क्योंकि यह पाखंड या बनावटीपन की अनुमति नहीं देता है, लेकिन इंस्टाग्राम पर बने रहना क्योंकि यहां लाभ है, नकलीपन है। यह जीवन के लिए एक खराब नजरिया है।”
करण ने क्यों ट्वीटर को कहा अलविदा?
करण जौहर ने अपने अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि ”मैं अपनी जिंदगी में पॉजिटिव एनर्जी के लिए जगह बना रहा हूं, यह उसी दिशा में एक स्टेप है। गुडबाय ट्विटर’! करण का इस तरह से अचानक ट्विटर छोड़ देना, लोगों को रास नहीं आ रहा है।”