Karan Johar Connection With Actress Sadhana: फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों फिल्म ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Rani ki Prem Kahani) चर्चा में हैं। इसके जरिए एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने दूसरी बार साथ काम किया है। इससे पहले इनकी जोड़ी को मूवी ‘गली बॉय’ में साथ काम करते हुए देखा गया था। खैर, अब उनकी फिल्म ‘रॉकी-रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर लोगों में काफी बज बना हुआ है। इसके हाल ही में नया गाना ‘व्हाट झुमका’ (What Jhumka) रिलीज किया गया है। ये काफी सुर्खियों में हैं।
फिल्म ‘रॉकी-रानी की प्रेम कहानी’का गाना ‘झुमका’ (Jhumka) आइकॉनिक फिल्म ‘मेरा साया’ (Mera Sayaa) के गाने ‘झुमका गिरा रे’ पर आधारित है। इस ओल्ड गाने को रणवीर-आलिया की फिल्म में रीमेक किया गया है। पुराने गाने ‘झुमका गिरा रे’ में एक्ट्रेस साधना ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी। इस गाने को रीक्रिएट किए जाने का दिलचस्प किस्सा है। साथ ही करण जौहर का भी इससे खास कनेक्शन है। चलिए वो भी आपको बताते हैं…
दरअसल, एक्ट्रेस साधना, करण जौहर के पिता यश जौहर की राखी बहन थीं। वो उन्हें राखी बांधती थीं। ऐसे में एक्ट्रेस करण की बुआ लगती थीं तो उनका रिक्रिएट किया जाना लाजमी है। अब पुराने गाने का रिक्रिएट देखना फैंस के लिए काफी इंटरेस्टिंग है।
इस दिन रिलीज होगी ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’
फिल्म ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ-साथ धर्मेंद्र (Dharmendra), जया बच्चन और शबाना आजमी ने लीड रोल प्ले किया है। वहीं, अगर इसकी रिलीज डेट की बात की जाए तो फिल्म को 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।