फिल्ममेकर करण जौहर जिन्हें बॉलीवुड माफिया और पता नहीं क्या-क्या कहा जाता है। तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने उनपर कई मौकों पर कटाक्ष भी किए हैं। कंगना रनौत उनपर खुल्लम खुल्ला वार करती हैं। लेकिन अब करण ने जो किया वो समझना थोड़ा मुश्किल है। दरअसल उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सर्जरी, बोटोक्स,मेकअप का जिक्र करते हुए तंज कसा है, लेकिन किसपर? इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।
इंस्टाग्राम स्टोरी में करण जौहर ने लिखा, “फिलर्स लगा लो फुलफिलमेंट नहीं मिलती। मेकअप लगा लो उम्र नहीं घटती। कर लो जितना भी बोटोक्स, लगोगे जैसे मधुमक्खी ने काट लिया। नाक बदलने से गंध इत्र नहीं बनती। सर्जरी करवाने से बाहरी बदलाव आ भी जाएगी, लेकिन मेरी जान फितरत नहीं बदलती।” करण के इस पोस्ट को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर उन्होंने ऐसे किसके लिए लिखा है।
कुछ दिन पहले करण जौहर ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर भी एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, “एक साथी के बिना हो जाए गुजारा, एसी का टेंपरेचर नहीं बदलेगी हमारा, नहीं मिलेगा मोहब्बत, न सही। सेपरेट बाथरूम का कॉम्प्रोमाइज होगा ही नहीं। मोनोगैमी का डिमांड घंटा होगा पूरा, जिंदगी और ऑप्शन कहां मिलते हैं दोबारा। अब तो सिंगल स्टेटस को करलो सेलिब्रेट, एनिवर्सरी से बेहतर है दूसरी डेट।”
करण जौहर को अक्सर ट्रोल किया जाता है और अपने शो ‘कॉफी विद करण’ में वह इसके बारे में बात भी कर चुके हैं। उनका कहना है कि पहले इससे उन्हें फर्क पड़ता था लेकिन अब नहीं। करण के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने आखिरी बार ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को डायरेक्ट किया था। इसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह हैं।