Happy Birthday Karan Johar: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर का आज जन्मदिन है और वो 52 साल के हो गए हैं। उनके दोस्त और फैन्स बर्थडे पर प्यार भरे विशेज भेज रहे हैं। हमेशा की तरह करण ने अपने दोस्तों के लिए ग्रैंड पार्टी रखी, जिसमे मलाइका अरोड़ा समेत उनके खास दोस्त पहुंचे। इसके साथ ही इस खास मौके पर जौहर ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म का ऐलान किया है।

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके हाथ में एक नोटबुक है, जो स्क्रिप्ट की है। उसपर लिखा है, “अनटाइटल्ड नैरेशन ड्राफ्ट। डायरेक्टेड बाय करण जौहर। 25 मई 2024।” कैप्शन में करण ने लिखा है, “गेट सेट गो”। इस पोस्ट पर करण जौहर को लोग बर्थडे के साथ-साथ इस नए प्रोजेक्ट के लिए भी बधाई दे रहे हैं। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के बाद ये अगली फिल्म होने वाली है।

करण की Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह थे। इस फिल्म के साथ वह सात साल के बाद बतौर डायरेक्टर 2023 में लौटे थे। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जिसने बॉक्स-ऑफिस दुनियाभर में 357.5 करोड़ रुपये की कमाई की।

इसके अलावा करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ आने वाली है। ये फिल्म 31 मई को थिएटर में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का डायरेक्शन शरण शर्मा ने किया है।

ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें राजकुमार राव ने महेंद्र का किरदार निभाया है जो एक पूर्व क्रिकेटर है और उसका करियर आगे नहीं बढ़ पाता। महेंद्र अपनी पत्नी महिमा (जान्हवी) की क्रिकेट में क्षमता को पहचानता है, और उन्हें क्रिकेटर बनने के सपने को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं, साथ ही उन्हें मार्गदर्शन और कोचिंग भी देते हैं।