Kareena Kapoor Khan On Alia Bhatt And Ranbir KApoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर की लव लाइफ हमेशा चर्चा में रहती है। दोनों की शादी की डेट तक की फेक खबरें सोशल मीडिया पर खूब फैली थीं। इस बीच एक बार फिर दोनों की शादी की चर्चा मीडिया में छाई हुई है जिसकी रणबीर कपूर की कजिन करीना कपूर बनी हैं। मुंबई में जियो मामी मूवी मेला विद स्टार 2019 के आयोजन में करीना कपूर और आलिया भट्ट के बीच संवाद का आयोजन रखा गया था जिसका संचालन मशहूर फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर करण जौहर कर रहे थे। करण ने करीना से कुछ ऐसे सवाल पूछ डाले कि आलिया और रणबीर एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियां बन गए।

दरअसल करण जौहर ने संवाद के बीच में ही करीना कपूर से आलिया और रणबीर को लेकर सवाल पूछा, ‘अगर आलिया, करीना कपूर की भाभी बनती हैं तो कैसे होगा?’ इस सवाल पर करीना बिना सोचे समझे तपाक से बोल पड़ीं, मैं दुनिया की सबसे खुशकिस्मत लड़की रहूंगी।। करीना के इस जवाब पर आलिया ने भी अपनी राय जाहिर की। आलिया ने कहा ईमानदारी से इसके बारे मे ंअभी तक सोचा नहीं है। और फिलहाल इसके बारे में सोचना भी नहीं चाहती।

इसके आगे करण ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा जब भी ऐसा होगा तो मैं और करीना बेहद खुश होंगे और हम थाली लेकर खड़े रहेंगे। करण यहीं नहीं रूके। उन्होंने आगे कहा अगर रणबीर और आलिया शादी करते हैं तो आलिया का करियर भी करीना कपूर जैसा शानदार होगा। बता दें आलिया को लेकर करीना ने यह भी कहा कि वह एक निडर और आज की पीढ़ी की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक हैं। वहीं आलिया ने भी करीना की तारीफ में कहा कि वह उनकी प्रेरणा स्वरूप हैं। अमूमन शादी के बाद सोचा जाता है कि अब करीयर खत्म लेकिन करीना ने इसको तोड़ा है।