हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की सेहत को लेकर उनका हर एक फैन परेशान है। वो पिछले कुछ दिनों तक मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे और इस बीच उनके निधन की झूठी खबरें तक आ गईं। हालांकि उन्हें 12 नवंबर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उनका इलाज घर पर चल रहा है। पैपराजी उनके बंगले के बाहर दिन-रात मौजूद हैं कि अभिनेता को लेकर कोई अपडेट मिले। इसी बीच सनी देओल का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो पैप्स पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।

इसी बीच करण जौहर और अमीषा पटेल ने भी पैपराजी के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है। दोनों ने मीडिया से अपील की है कि इन नाजुक हालातों में देओल परिवार की निजता का ख्याल रखा जाए।

करण जौहर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “जब बुनियादी शिष्टाचार और संवेदनशीलता हमारे दिलों और हमारे कार्यों से दूर हो जाती है, तो हमें पता चल जाता है कि हम कितने खराब हैं। कृपया एक परिवार को अकेला छोड़ दें! वे पहले से ही भावनात्मक रूप से बहुत संघर्ष कर रहे हैं… एक जीवित किंवदंती, जिसने हमारे सिनेमा में इतना बड़ा योगदान दिया है, के लिए पपराज़ी और मीडिया का तमाशा देखना दिल दहला देने वाला है। यह कवरेज नहीं, बल्कि अपमान है!”

यह भी पढ़ें: Delhi Crime Season 3: साल 2012 की इस घटना से प्रेरित है शेफाली शाह का शो, ओटीटी पर कहां देख पाएंगे सीजन 3?

अमीषा पटेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इसी भावना को दोहराते हुए कहा, “मेरा मानना ​​है कि मीडिया को इस समय देओल परिवार को अकेला छोड़ देना चाहिए और उनकी निजता का सम्मान करना चाहिए,” इसके बाद उन्होंने हाथ जोड़कर और नीले दिल वाले इमोजी भी पोस्ट किए।

सनी देओल भी भड़के

सनी देओल का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो पैपराजी से कहते हैं, “शर्म नहीं आती आपको। आपके घर में मां-बाप हैं, बच्चे हैं और उनके लिए आप इस तरह के वीडियो बनाकर भेज रहे हैं, शर्म आनी चाहिए।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…