बॉलीवुड में एंट्री के साथ हर किसी का सपना होता है वो करण जौहर के साथ काम करे। लेकिन एक टाइम ऐसा था जब करण को अपनी फिल्म में काम करवाने के लिए कलाकरों की मिन्नतें करनी पड़ती थीं। ये बात करण जौहर ने खुद एक इंटरव्यू में बताई है। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ में मैं सलमान और रानी को कास्ट करना चाहता था। लेकिन दोनों को इसके लिए मनाने में मुझे उनसे बड़ी मिन्नतें करनी पड़ीं थीं। काफी दिन तक बातचीत करने के बाद कहीं जाकर दोनों इसके लिए राजी हुए थे।
उन्होंने बताया, ‘मुझे ‘कुछ कुछ होता है’ में रानी मुखर्जी वाले रोल के लिए एक्टर्स को कास्ट करने में काफी मुश्किलें हो रहीं थीं। मैंने इसके लिए आठ एक्ट्रेसेस से बात की थी। लेकिन कोई भी इसके लिए तैयार नहीं हुई। मैनें कई कोशिशें की, लेकिन कोई नहीं मानी। तब मैं एक भिखारी की तरह हो गया था।’ करण ने बताया, ‘कुछ ऐसा ही मेरे साथ सलमान खान वाले किरदार के साथ हुआ। मैंने कई एक्टर्स से बात की, लेकिन कोई तैयार नहीं था। मैंने सलमान और रानी सामने लगभग भीख मांगी थी कि मेरी फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो जाइए।’
करण ने बताया कि उन्हें आदित्य चोपड़ा और शाहरुख खान ने रानी मुखर्जी को फिल्म में लेने का आइडिया दिया था। उन्होंने बताया, ‘मैं रानी मुखर्जी के पास गया, जो उन दिनों ‘गुलाम’ करने जा रही थीं। मुझे एक जान-पहचाना चेहरा चाहिए था, क्योंकि रानी का किरदार फिल्म की शुरुआत में ही मर जाता है।’ ‘कुछ कुछ होता है’ करण जौहर के लिए एक अहम फिल्म थी। क्योंकि वह उनकी डेब्यू फिल्म थी। 1998 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। रानी ने इस फिल्म में सपोर्टिंग रोल किया था, जबकि सलमान खान कैमियो में थे।