‘तौबा तौबा’ गाने से मशहूर सिंगर करण औजला हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में घिर गए हैं। अमेरिकी रैपर मिस गोरी ने आरोप लगाया है कि करण ने साल 2023 में पलक औजला से शादी करने के बावजूद उनके साथ सीक्रेट रिलेशनशिप रखा। इसके बाद एक ऑस्ट्रेलियाई सेलिब्रिटी डीजे ने भी दावा किया कि करण उन्हें मैसेज करते थे।
इन आरोपों के बीच करण औजला को अपनी पत्नी पलक औजला का पूरा सपोर्ट मिला है। पलक ने हाल ही में करण के साथ एक रोमांटिक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है, जिससे साफ जाहिर होता है कि वह इस मुश्किल वक्त में अपने पति के साथ खड़ी हैं।
पलक द्वारा शेयर की गई तस्वीर किसी इवेंट की लग रही है, जिसमें कपल साथ खड़ा नजर आ रहा है। पलक ब्लैक लहंगे में खूबसूरत दिख रही हैं, जबकि करण व्हाइट सूट में नजर आ रहे हैं। तस्वीर के बैकग्राउंड में करण का हिट गाना ‘विनिंग स्पीच’ बजता सुनाई दे रहा है, जो साल 2024 में रिलीज हुआ था।
जब स्कूल प्ले में रिजेक्ट होने के बाद फूट-फूटकर रोई थीं सुहाना खान

करण औजला पर लगे आरोप
कनाडाई आर्टिस्ट एमएस गोरी ने आरोप लगाया है कि करण औजला ने उनसे अपनी शादी की बात छिपाई और उनके साथ रिश्ता बनाया। उनका कहना है कि जब उन्हें सच्चाई का पता चला तो उन्हें धमकाया गया और उनकी पब्लिक इमेज को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई।
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई डीजे स्वान नाम की महिला ने भी दावा किया कि करण औजला ने उन्हें मैसेज किए थे। डीजे स्वान का कहना है कि जरूरत पड़ने पर वह इन मैसेज के सबूत भी सार्वजनिक कर सकती हैं।
