कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो को खूब पसंद किया जाता है। हर एपिसोड में कोई न कोई सेलिब्रिटी शिरकत करते नजर आते हैं और टीम के लोग व सेलेब्स बातें करने के साथ ही जमकर मस्ती करते हैं।

इस शो की कॉमेडी से लेकर इसका हर किरदार लोगों के दिलों में एक खास जगह रखता है। सोनी चैनल भी हर रोज शो के नए-नए प्रोमो साझा कर रहा है। कल यानी 13 अगस्त को पूरे देश में करवा चौथ का त्योहार मनाया गया।

कपिल शर्मा ने भी इसको पूरे उत्साह से मनाया, लेकिन कपिल के लिए उनकी रील लाइफ पत्नी और गर्लफ्रेंड दोनों ने ही उपवास रखा था। पूजा के समय कॉमेडियन दोनों के बीच बुरे फंसे नजर आए और इसी झगड़े के बीच कपिल की पत्नी बेहोश हो गईं।

बिंदू और गजल के बीच फंसे कपिल शर्मा

दरअसल सोनी टीवी ने शो का नया प्रोमो जारी किया है। पिछले प्रोमो में आपने देखा था कि बिंदू यानी सुमोना चक्रवर्ती और गजल यानी सृष्टि रोड़े ने कपिल के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था और दोनों एक दूसरे से झगड़ा कर रही थीं। वहीं अब नए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि कैसे कपिल शर्मा पत्नी बिंदू और गर्लफ्रेंड गजल के बीच फंस जाते हैं। दोनों छलनी में दीपक रखकर कपिल शर्मा की आरती उतारने के लिए लड़ाई कर रही हैं।

बेहोश हो गईं कपिल की पत्नी बिंदू

प्रोमो में आगे दिखाया जाता है कि दोनों ही कपिल को बुला रही होती हैं। कपिल कभी इधर भागते हैं तो कभी उधर। इसके बाद कपिल गुस्से में कहते हैं कि ‘अरे किधर-किधर देखूं मैं।’ बिंदू के लाख बुलाने के बावजूद वह गर्लफ्रेंड के पास चले जाते हैं। गजल यानी सृष्टि रोड़े कपिल को छलनी से देख ही रही होती हैं कि उधर पत्नी बिंदू बेहोश हो जाती हैं, जिसके बाद कॉमेडियन गजल का व्रत तोड़े बगैर बिंदू की तरफ भाग जाते हैं।