सोनी टीवी का चर्चित कॉमेडी सीरियल ‘द कपिल शर्मा शो’ दर्शकों को खूब भाता है। शो के हर एपिसोड में कोई न कोई सेलिब्रिटी शिरकत करते नजर आते हैं और टीम के लोग व सेलेब्स बातें करने के साथ, जमकर मस्ती भी करते हैं। कपिल के शो से एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कपिल करवा चौथ के मौके पर पत्नी और गर्लफ्रेंड के बीच फंस गए हैं। उनको समझ नहीं आ रहा कि वह करवा चौथ किसके साथ मनाएं।

दोनों ने ही कपिल की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा है और दोनों उन्हें हासिल करने के लिए लड़ रही हैं। हालांकि, दोनों में से किसे करवा चौथ का व्रत रखने को मिलेगा, यह तो आगे पता चलेगा। यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

किसके साथ करवा चौथ मनाएंगे कॉमेडियन?

शो का एक नया प्रोमो सामने आया है। जो खुद कपिल शर्मा ने फैंस के साथ शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता हैं कि रील लाइफ पत्नी सुमोना चक्रवर्ती और गर्लफ्रेंड सृष्टि रोड़े ट्रेडिशनल अवतार में सज-धज कर हाथ में पूजा की थाली और छलनी लेकर स्टेज पर आती हैं। इसके बाद सुमोना यानी बिंदू, सृष्टि यानी गजल से मन में पूछती हैं कि ‘तुमने किसके लिए करवा चौथ रखा है’? गलज कहती हैं, ‘मैंने अपने कप्पू के लिए व्रत रखा है।’ गजल की बात पर कपिल की पत्नी कहती हैं, ‘कप्पू मेरा पति है।’

लेकिन, गलज कहती हैं, ‘कप्पू मेरा प्यार है’। गजल के जवाब में कपिल की पत्नी कहती हैं, ‘इतना भरोसा है अपने प्यार पर तो भरोसा करके देख लो। मैं अपने कप्पू का तुम्हें पू भी नहीं लेने दूंगी। इस पर गजल कहती हैं- ‘मुझे तो पूरा कप्पू चाहिए।’ एक तरफ पत्नी और गर्लफ्रेंड दोनों ही कप्पू के लिए व्रत रखने को बहस कर रही होती हैं, तभी कपिल शर्मा की एंट्री होती है। वह हंसते हुए कहते हैं, ‘कोई मुझसे से तो पूछ लो।’ यह सुनकर जज की भूमिका में नजर आ रहीं अर्चना पूरन सिंह और बाकी सभी लोग हंस पड़ते हैं। करवा चौथ स्पेशल यह एपिसोड इस वीकेंड टेलीकास्ट किया जाएगा।

वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

कपिल शर्मा के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सुमोना चक्रवर्ती ने भी वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि ‘कपिल तुम्हें मेरे लिए, सृष्टि और पत्नी गिन्नी चतरथ तीनों के लिए करवा चौथ का व्रत रखना चाहिए।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘कप्पू किसी का नहीं, गिन्नी का है।’ रितेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘किस किस को प्यार करूं’ वाला सीन क्रिएट हो रहा है भाई।’