अमिताभ बच्चन ने उम्र के इस पड़ाव पर भी खुद को फ़िल्म इंडस्ट्री में शीर्ष पर बनाए रखा है। वक्त से सेट पर जाना, जीवन में अनुशासन अमिताभ की सफ़लता के साथ-साथ चलते आए हैं। वो किसी इवेंट, प्रोग्राम आदि में भी ठीक वक्त पर पहुंच जाते हैं। जब वो पहली बार कपिल शर्मा के शो पर गए तब भी वक्त पर ही पहुंचे लेकिन किसी कारण वो दो मिनट लेट हो गए। दो मिनट देरी के लिए जब वो कपिल शर्मा से माफी मांगने लगे तो कपिल हक्का-बक्का रह गए थे।
दरअसल कपिल अमिताभ बच्चन से पहली बार अपने शो के लिए मिल रहे थे। वो घबराए हुए थे कि इतने महान कलाकार हैं, मैं किस तरीके से उनसे बात करूंगा। कपिल ने इस दिलचस्प वाकए का जिक्र अनुपम खेर के शो पर किया था।
उन्होंने अनुपम खेर से बातचीत में कहा था, ‘मैंने बच्चन साहब के साथ शूट किया, आपके साथ बैठा हूं, पहले-पहले मैं घबरा जाता हूं कि यार ये इतने धुरंधर लोग हैं, इतने सीनियर आर्टिस्ट। मैं क्या इनके सामने बात करूंगा। मैंने बच्चन साहब के साथ जब काम किया, घबराया हुआ था।’
उन्होंने आगे बताया था, ‘प्रोमो शूट करने गया पहले दिन तो बच्चन साहब साढ़े दस में आने वाले थे, वो 10:32 में आए। मुझे कहते हैं, माफ कीजिएगा साढ़े दस का टाइम था, दो मिनट लेट हो गया। मैंने कहा मैं मर गया, ये क्या कह रहे हैं। बच्चन साहब, ऐसा नहीं है।’
कपिल शर्मा शो पर अमिताभ सहित बॉलीवुड के सभी बड़े कलाकारों ने शिरकत की है। कपिल शर्मा ने, ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से अपनी शुरुआत की थी। शो सफल रहा और इसके बाद कपिल ‘फैमिली टाइम विद कपिल’ के साथ वापस आए थे। कपिल शर्मा पिछले कुछ वर्षों से, ‘द कपिल शर्मा शो’ होस्ट कर रहे हैं।
The Kapil Sharma Show का नया सीज़न जल्द ही शुरू होने वाला है। नए सीज़न के पहले मेहमान अक्षय कुमार होंगे जो अपनी फ़िल्म बेल बॉटम को प्रमोट करने के लिए शो पर आएंगे। पहले एपिसोड की शूटिंग हो चुकी है लेकिन शो के शुरू होने की आधिकारिक तिथि का ऐलान नहीं किया गया है। सूत्रों के अनुसार, शो 21 अगस्त से शुरू होने वाला है।