अपने मशहूर टीवी शो में बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक की दिग्गज हस्तियों को बुला चुके कॉमेडियन कपिल शर्मा अब नेताओं को अपने शो पर मेहमान के तौर पर बुलाना चाहते हैं। इसी क्रम में उनकी एक बड़ी इच्छा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने शो पर बुलाने की है क्योंकि कपिल को उनकी कहानी ‘प्रेरणादायी’ लगती है।

हाल ही में कपिल ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं अपने नए शो (द कपिल शर्मा शो) में नरेंद्र मोदी को बुलाना चाहता हूं। मैं हाल ही में टीवी देख रहा था। मैंने एलेन के शो पर बराक ओबामा को देखा। यह शानदार है। हमारे यहां भी लोगों से जुड़ने वाले नेता होने चाहिए।’’

कपिल ने कहा, ‘‘यदि मोदी मेरे शो पर आते हैं तो हम राजनीति, दल आदि पर बात नहीं करेंगे। मैं जानना चाहूंगा कि एक छोटे से शहर से आने वाला एक आदमी कैसे इतना लंबा सफर तय करके हमारे देश का प्रधानमंत्री बन गया? यह एक प्रेरक कहानी है। मैं उनसे बात करने की कोशिश करूंगा।’’

कपिल ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि कलर्स चैनल पर आने वाला उनका शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ खत्म हो गया है क्योंकि अब उन्हें कुछ नया करने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘उस शो के खत्म होने से मुझे अच्छा लग रहा है क्योंकि उस शो में किरदार तय थे और अब हमें कुछ अलग करने का मौका मिल रहा है। हमारे इस नए शो को लेकर हर कोई उत्साहित है। हम एक अलग किस्म का शो बना रहे हैं।’’

kapil sharma, kapil sharma new show, the kapil sharma show, kapil sharma team, kapil sharma news, kapil sharma new show news, kapil sharma latest news, kapil sharma upcoming show, entertainment news
23 अप्रैल 2016 को रात नौ बजे मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने नए शो के साथ आपके टीवी स्क्रीन पर वापस लौट रहे हैं। सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहे नए शो ‘The Kapil Sharma Show’ के लांचिंग पर कपिल ने अपने सभी साथियों का शुक्रिया अदा किया।

See Pics: यहां देखिए कपिल के आने वाले शो की तस्वीरें