कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों नेटफ्लिक्स के अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर चर्चा में हैं। शो का चौथा सीज़न प्रियंका चोपड़ा के साथ शुरू हुआ और इस बार शो की व्यूअरशिप अच्छी है। खासतौर से चौथे सीजन का दूसरा एपिसोड खूब देखा गया।

दूसरे एपिसोड में इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम और उनके कोच अमोल मजूमदार शामिल हुए। शो के दौरान कपिल शर्मा ने उनकी तुलना चक दे इंडिया के शाहरुख खान से की। जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा, यहां जानें क्या है पूरी घटना और ट्रोल करने वालों को कपिल शर्मा ने क्या जवाब दिया।

पहले ही दिन अगसत्य नंदा की फिल्म ने दिखाया दम, कमाए इतने करोड़

कपिल शर्मा शो के दौरान अमोल मजूमदार से कहते हैं- आपको पता है आपने जबसे वर्ल्ड कप जीता है लोग आपको पता है चक दे का शाहरुख खान बोल रहे बाहर सोशल मीडिया पर। आप इतने हैंडसम हैं आपको आती है अंदर से फीलिंग शाहरुख खान वाली।

वो कहते हैं- नहीं चक दे वाला नहीं आ रहा है।

खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स कहती हैं- सर झूठ बोल रहे हैं इन्होंने अपना नाम अमोल मजूमदार से बदलकर कबीर मजूमदार कर लिया है।

इतना सुनते ही सब ठहाके मारकर हंसने लगते हैं।

ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

साल के पहले दिन ‘धुरंधर’ का धमाल, बॉक्स ऑफिस पर की मोटी कमाई

समीर नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- ”बेवकूफ कपिल शर्मा बेवकूफ को पता होना चाहिए कि असली हीरो मीर रंजन नेगी थे, कबीर खान नहीं जो रील हीरो थे! काश अमोल मजूमदार ने इस जोकर का फैक्ट चेक किया होता।”

कपिल शर्मा ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- ”डिअर सर, मैंने कबीर खान कब कहा? मैंने शाहरुख खान कहा था, और वह भी मज़ाक में, जो आप कभी नहीं समझेंगे क्योंकि आपका तानसेन तो बेसुरा है हाहाहा, वैसे हैप्पी न्यू ईयर। खुश रहें और खुशियां फैलाएं।”