The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ इन दिनों काफी चर्चा में है। शो में लंबे समय के बाद नवजोत सिंह सिद्धू दिखाई देने वाले हैं। शो विवादों में घिरता नजर आ रहा है। डॉ. मंडल की ओर से कानूनी सलाहकार नृपेंद्र कृष्ण रॉय द्वारा जारी एक नोटिस में दावा किया गया है कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो रवींद्रनाथ टैगोर की सम्मानित विरासत का उल्लंघन करता है और इससे सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है। ऐसे में अब खबरे हैं कि इसके लिए एक नोटिस सलमान खान की प्रोडक्शन टीम को भेजा गया है, जिसका उनकी ओर से जवाब भी आया है।

कपिल शर्मा के शो में बढ़ते विवाद की वजह से सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के बारे में ये खबरें हैं कि उन्हें कानूनी नोटिस भेजा गया है, लेकिन कंपनी के प्रतिनिधि ने साफ किया है कि उनका नेटफ्लिक्स पर प्रसारित शो से कोई ताल्लुक नहीं है। सलमान खान के प्रतिनिधि ने स्टेटमेंट ने कहा है, ‘नेटफ्लिक्स पर प्रसारित द ग्रेट इंडियन कपिल शो से हमारा कोई लेना-देना नहीं है।’ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सलमान खान/एसकेटीवी को नोटिस मिला है, लेकिन यह सच नहीं है क्योंकि हम नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो से जुड़े नहीं हैं। बोंगो भाषी महासभा फाउंडेशन से कानूनी नोटिस मिलने की खबरों का सलमान खान के प्रवक्ता ने खंडन किया।

सलमान खान की टीम ने साफ किया है कि उनका प्रोडक्शन हाउस अब नेटफ्लिक्स पर चल रहे शो से कोई संबंध नहीं रखता और कानूनी नोटिस से उनका कोई लेना-देना नहीं है। आपको बता दें कि एक बार कपिल शर्मा का शो टीवी पर प्रसारित हुआ था, जिसे उनका कमबैक शो कहा जा रहा था। कपिल के उस शो को सलमान खान ने ही प्रोड्यूस किया था।

/

शो में दिखेंगे नवजोत सिंह सिद्धू

कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अर्चना पूरन सिंह के साथ नवजोत सिंह सिद्धू को देखा जा सकता है। इसके बाद चर्चा चल रही है कि 5 सालों के बाद सिद्धू कपिल के शो में वापसी करने वाले हैं। वो अपनी पत्नी के साथ शो में दिखेंगे। उनके साथ हरभजन सिंह भी दिखेंगे।

South Adda: ‘कंगुवा’ का वो गाना, जिसके लिए दिशा पाटनी को बदलने पड़े 21 बार कपड़े, 4 दिनों तक चला था शूट