The Kapil Sharma Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो पर सेलिब्रिटीज द्वारा तरह-तरह के खुलासे होते रहते हैं। फिल्म कबीर सिंह के हीरो और बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर शाहिद कपूर कपिल के शो पर पहुंचे थे। इस दौरान कपिल शर्मा ने उनसे उनकी फिल्म कबीर सिंह के एक सीन को लेकर सवाल पूछा, कपिल ने कहा कि शाहिद आप फिल्म के एक सीन में काम वाली बाई के पीछे भागते दिख रहे हैं क्योंकि उससे आपका एल्कोहॉल का गिलास टूट जाता है, तो आप ऐसा कैसे कर सकते हैं क्योंकि आज के टाइम में बीवी दूसरी मिल जाती है लेकिन काम वाली बाई नहीं मिलती हैं।
कपिल की इस बात को सुनकर वहां बैठे सभी लोग हंसने लगते हैं। इसके बाद शाहिद जवाब देते हैं कि वो तो फिल्म थी, वरना मेरी कहां हिम्मत जो मैं काम वाली बाई के साथ ऐसा बर्ताव कर सकूं। बल्कि रियल लाइफ में इसका उल्टा हो सकता है, कि मुझसे कोई गलती हो जाए और काम वाली बाई मेरे पीछे भागे और मैं उससे कहूं कि सॉरी मुझे कुछ कहना मत मैं अभी सब साफ कर दूंगा। शाहिद कपूर यहां उनकी फिल्म कबीर सिंह के प्रमोशन के लिए आए हुए थे।
इस दौरान उनके साथ कबीर सिंह फिल्म की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी शो पर मौजूद थीं। वहीं कपिल के अलावा बच्चा यादव ने भी अपने जोक्स से सभी को खूब गुदगुदाया, इसके अलावा सपना ब्यूटीपार्लर की सपना ने भी शाहिद और कियारा संग ऑडियंस का जमकर मनोरंजन किया। उनके पंच सुनकर वहां बैठे सभी लोग अपने आप को हंसने से रोक नहीं पाए।
बता दें फिलहाल कोरोनावायरस के संक्रमण के खतरे की वजह से देश के सभी सीरियल्स और फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है। इस दौरान कपिल शर्मा शो के भी पुराने एपिसोड्स का टेलिकास्ट किया जा रहा है।