कपिल शर्मा अपने फेमस शो ‘The Great Indian Kapil Show’ के तीसरे सीजन से वापसी कर रहे हैं। शो के पहले एपिसोड में सलमान खान गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे। 21 जून को नेटफ्लिक्स पर शो का पहला एपिसोड स्ट्रीम होगा। मगर क्या आप ये जानते हैं कि कपिल शर्मा, नवजोत सिंह सिद्धू, अर्चना पूरन सिंह और सुनील ग्रोवर जैसे स्टार्स इस शो के पर एपिसोड के लिए कितनी फीस लेते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं।

TOI ने अपनी खबर में बताया है कि ‘The Great Indian Kapil Show’ के तीसरे सीजन के लिए कौन सा स्टार कितनी फीस ले रहा है। चलिए जानते हैं।

‘बच्चा देखे तो डर जाए’, KRK ने फिर लिया आमिर खान से पंगा, हाइट को लेकर किया भद्दा पोस्ट – इस बौने…

कपिल शर्मा

सबसे ज्यादा फीस लेने वाले में हैं कपिल शर्मा। आखिरकार शो का नाम ही कपिल के नाम पर है तो उनकी फीस तो ज्यादा होगी ही। TOI ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि कपिल शर्मा एक एपिसोड के लिए ₹5 करोड़ फीस चार्ज कर रहे हैं। इसके साथ ही कपिल शर्मा में दर्शकों को हंसाने की अद्भुद क्षमता है।

नवजोत सिंह सिद्धू

कपिल शर्मा के शो में इस बार नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हुई है। नवजोत सिंह सिद्धू की फीस की बात करें तो TOI ने रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि सिद्धू हर एपिसोड के लिए ₹30–40 लाख लेंगे।

‘एक्सीडेंट कोई रोक नहीं सकता’, विमान हादसे पर अमित शाह के बयान पर कॉमेडियन का तंज- एक दिन जनता ऐसा ही हादसा करेगी…

अर्चना पूरन सिंह

अर्चना पूरन सिंह कपिल के साथ लंबे समय से जुड़ी हुई हैं, अपनी हंसी के लिए अर्चना चर्चा में रहती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अर्चना हर एपिसोड के लिए ₹10 लाख फीस ले रही हैं।

सुनील ग्रोवर

सुनील ग्रोवर के बिना कपिल शर्मा का शो सूना लगता है, और TOI ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सुनील हर एपिसोड के लिए ₹25 लाख फीस ले रहे हैं।

हरियाणा की मॉडल शीतल की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने बताया धारदार हथियार से रेता गया गला

कृष्णा अभिषेक

कृष्णा अभिषेक कपिल के शो से लंबे समय से जुड़े हैं, और उनकी फीस की बात करें तो वो हर एपिसोड के लिए ₹10 लाख की फीस ले रहे हैं।

कीकू शारदा

मशहूर कॉमेडियन कीकू शारदा अपनी कॉमिक टाइमिंग से हंसा-हंसाकर ना सिर्फ गेस्ट का बल्कि फैंस का भी पेट दर्द करा देते हैं। फीस की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक कीकू शारदा एक एपिसोड के लिए ₹7 लाख चार्ज कर रहे हैं।

‘सिर्फ तुम’ फेम प्रिया गिल आजकल कहां हैं? एक फिल्म ने पलट दी थी किस्मत

राजीव ठाकुर

कॉमेडियन राजीव ठाकुर अपनी कॉमेडी से फैंस को कभी निराश नहीं करते हैं, रिपोर्ट के मुताबिक राजीव एक एपिसोड के लिए ₹6 लाख चार्ज कर रहे हैं।